Advertisement
43 शिक्षकों का टेट सर्टिफिकेट फरजी
खुलासा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की जांच शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए जैक में टीम गठित की गयी है. अब तक हुई जांच में नवनियुक्त 43 शिक्षकों का पात्रता प्रामाण पत्र फरजी पाया गया है. रांची : राज्य में नवनियुक्त शिक्षकों के पात्रता प्रमाण पत्र की जांच प्रक्रिया शुरू हो गयी […]
खुलासा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की जांच
शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए जैक में टीम गठित की गयी है. अब तक हुई जांच में नवनियुक्त 43 शिक्षकों का पात्रता प्रामाण पत्र फरजी पाया गया है.
रांची : राज्य में नवनियुक्त शिक्षकों के पात्रता प्रमाण पत्र की जांच प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अब तक 43 सर्टिफिकेट फरजी पाये गये हैं. इनमें देवघर के 17 शिक्षकों का प्रमाण पत्र फरजी पाया गया है. इसके अलावा जामताड़ा में आठ, धनबाद में दस कोडरमा में छह तथा हजारीबाग में दो शिक्षकों का टेट का प्रमाण पत्र फरजी पाया गया है, जबकि लगभग 250 शिक्षकों के टेट का प्रमाण पत्र जिला स्तर पर की गयी जांच में संदेहास्पद पाया गया है.
संदेहास्पद पाये गये प्रमाण पत्रों को अंतिम सत्यापन के लिए जैक को भेजा गया है. राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में लगभग 16 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. 15 सितंबर तक सभी प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. फरजी प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेजा है.
फेल ने बना लिया पास का प्रमाण पत्र
जांच में एेसे प्रमाण पत्र पाये गये जिसमें अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में फेल था, लेकिन उसने पास का फरजी प्रमाण पत्र बना लिया. फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति भी हो गयी.
कुछ प्रमाण पत्र ऐसे पाये गये हैं जो सफल अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र के क्रमांक के आधार पर बनाये गये हैं. प्रमाण पत्र का क्रमांक व नाम मेल नहीं खाता है. रिकार्ड से मिलान पर पता चला कि वह प्रमाण पत्र किसी दूसरे अभ्यर्थी का है. इसके अलावा टेट में कुछ सफल अभ्यर्थियों द्वारा अंक बढ़ाने के लिए फरजी प्रमाण पत्र बनाने का मामला भी सामने आया है.
250 शिक्षकों के प्रमाण पत्र संदेह के घेरे में
नवनियुक्त 250 शिक्षकों के शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र संदेह के घेरे में है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा टेट का रिजल्ट जैक की वेबसाइट पर फिर से अपलोड किया गया है.
सभी जिला शिक्षा अधीक्षक अपने स्तर से टेट के प्रमाण पत्र का मिलान जैक द्वारा जारी रिजल्ट से कर रहे हैं. इसमें लगभग 250 नवनियुक्त शिक्षकों का प्रमाण पत्र फरजी होने का संदेह है. बोकारो में 25 शिक्षकों का प्रमाण फरजी होने की बात सामने अायी है. बोकारो जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा सभी प्रमाण पत्र फाइनल सत्यापन के लिए जैक को भेजा गया है.
मास्टरमांइड को नहीं पकड़ सकी पुलिस
राज्य में शिक्षक नियुक्ति की काउंसलिंग के दौरान लगभग 100 से अभ्यर्थी फरजी प्रमाण पत्र के साथ पकड़े गये थे. पकड़े गये अभ्यर्थियों ने कोडरमा के अयोध्या पांडये से फरजी प्रमाण पत्र बनवाने की बात कही थी. अयोध्या पांडेय के खिलाफ गिरिडीह में प्राथमिकी भी दर्ज है, पर आज तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement