Advertisement
रांची सहित नौ जिला परिषद में नहीं है अनुदान रजिस्टर
पीएजी को ऑडिट के दौरान इन संस्थाओं को अनुदान के रूप में मिली राशि का सही-सही हिसाब नहीं मिल सका रांची : रांची सहित राज्य के नौ जिला परिषदों में अनुदान व ऋण रजिस्टर नहीं है. साथ ही रांची सहित आठ जिला परिषदों में भंडार पंजी नहीं है. इस कारण प्रधान महालेखाकार (पीएजी) को ऑडिट […]
पीएजी को ऑडिट के दौरान इन संस्थाओं को अनुदान के रूप में मिली राशि का सही-सही हिसाब नहीं मिल सका
रांची : रांची सहित राज्य के नौ जिला परिषदों में अनुदान व ऋण रजिस्टर नहीं है. साथ ही रांची सहित आठ जिला परिषदों में भंडार पंजी नहीं है. इस कारण प्रधान महालेखाकार (पीएजी) को ऑडिट के दौरान इन संस्थाओं को अनुदान ऋण के रूप में मिली राशि का सही-सही हिसाब नहीं मिल सका.
पीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि पंचायती राज अधिनियम में निहित प्रावधानों के तहत जिला परिषदों को अनुदान, मांग व संग्रह, संपत्ति,भंडार और प्राक्कलन से संबंधित रजिस्टर रखना है. ऑडिट में पाया गया कि नौ जिला परिषदों में अनुदान व ऋण पंजी नहीं है. इस कारण इन पंचायती राज संस्थाओं को सरकार की ओर मिले अनुदान और ऋण से संबंधित विस्तृत ब्योरा नहीं मिल सका.
इस रजिस्टर के नहीं रखे जाने की वजह से अनुदान के उद्देश्यों और उसके उपयोग का सही-सही पता नहीं लगाया जा सका. राज्य के 13 जिला परिषदों में मांग व संग्रह पंजी नहीं है. इस कारण मांग और बकाया का पता नहीं लगाया जा सका. आठ जिला परिषदों के पास भंडार पंजी नहीं होने के कारण इन जिला परिषदों के भंडार की स्थिति पता नहीं लगाया जा सका.
आठ जिला परिषदों के पास संपत्ति से संबंधित रजिस्टर हीं नहीं है. ऐसे में इन जिला परिषदों की संपत्ति और उसके मूल्य का आकलन नहीं किया जा सका. 14 जिला परिषदों के पास बजट प्राक्कलन पंजी नहीं है. इससे इनकी वार्षिक योजना के मुकाबले किये गये कार्यों का पता नहीं लगाया जा सका.
नहीं रखे गये रजिस्टरों का ब्योरा
रजिस्टर जिला परिषद
अनुदान रांची, बोकारो, चतरा, गुमला, खूंटी, मेदनीनगर, लोहरदगा व सिमडेगा
मांग व संग्रह रांची, बोकारो, चतरा, धनबाद, दुमका,जमशेदपुर, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, मेदनीनगर, रामगढ़ व सिमडेगा
संपत्ति बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, खूंटी, मेदनीनगर, रामगढ़, रांची व सिमडेगा
भंडार बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, लोहरदगा, मेदनीनगर, रांची व सिमडेगा
बजट बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, चतरा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, मेदनीनगर, रामगढ़, रांची व सिमडेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement