13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

इटकी : इटकी में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. मौके पर स्थानीय जगन्नाथ मंदिर में हिंदू नवयुवक संघ के तत्वावधान में श्रीकृष्ण पर आधारित क्विज, रूपरंग सज्जा प्रतियोगिता समेत रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये. सफल सहभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने किया. कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों […]

इटकी : इटकी में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. मौके पर स्थानीय जगन्नाथ मंदिर में हिंदू नवयुवक संघ के तत्वावधान में श्रीकृष्ण पर आधारित क्विज, रूपरंग सज्जा प्रतियोगिता समेत रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये. सफल सहभागियों को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम का उदघाटन जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने किया. कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांडिया नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा.
बुढ़मू. ठाकुरगांव नया बाजार स्थित भैरो मंदिर में 21 अगस्त से चल रहे श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें बच्चों ने झांकी प्रस्तुत की. इस दौरान श्रीकृष्ण के जयकारे से माहौल गुंजायमान रहा.
पिस्कानगड़ी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी नगड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर नगड़ी स्थित राधाकृष्ण मंदिर का आकर्षक ढंग से सजाया गया था. रात्रि में पूजा के बाद स्थानीय मंडलियों द्वारा भजन-कीर्तन किया गया.
कांके. श्री मदन मोहन मंदिर बोड़ेया में जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पूजा-अर्चना के बाद भगवान को मक्खन-मिश्री का भोग चढ़ाया गया. शाम में महाकीर्तन का आयोजन हुआ.
पूजा के लिए बोड़ेया सहित दर्जनों गांव के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. आयोजन में अध्यक्ष चंद्रभूषण तिवारी, सचिव मनोज तिवारी, कोषाध्यक्ष गोपाल तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, रामजीवन तिवारी, बिट्टू तिवारी, मोनू तिवारी की सराहनीय भूमिका रही.
अनगड़ा. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर घरों व मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी. मासु व गेतलसुद में विशेष आयोजन हुआ. गेतलसूद में दही-हांडी का आयोजन हुआ. जोन्हा श्रीराम मंदिर में पुरोहित संदीप मिश्रा की अगुवाई में पूजा की गयी.
बेड़ो. महादानी मंदिर परिसर स्थित राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक कुमार पांडेय की अगुवाई में पूजा-अर्चना की गयी. रात्रि 12 बजे दही-हांडी फोड़ी गयी व प्रसाद वितरण किया गया.
उकरीद में अखंड हरि कीर्तन : ओरमांझी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उकरीद चौक में अखंड हरि कीर्तन का आयोजन हुआ. शुभारंभ नंदगोपाल साहू ने किया. कीर्तन में आसपास की दर्जनों मंडलियों ने हिस्सा लिया. आयोजन में महेंद्र यादव, नारायण महतो, रामाकांत मिश्रा, तीर्थनाथ महतो समेत अन्य का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें