Advertisement
डिजिटलाइज्ड लैंड रिकॉर्ड्स की त्रुटियां दूर करने के लिए कैंप
रांची : डिजिटलाइज्ड लैंड रिकॉर्ड्स में होनेवाली त्रुटियों को दूर करने के लिए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने कदम उठाया है. इसके तहत राज्य के सारे अंचलों में 29 अगस्त से तीन सितंबर तक शिविर लगाये जायेंगे. शिविर में डाटा से संबंधित सारी त्रुटियां दूर की जायेंगी. विभाग ने पाया है कि अॉनलाइन […]
रांची : डिजिटलाइज्ड लैंड रिकॉर्ड्स में होनेवाली त्रुटियों को दूर करने के लिए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने कदम उठाया है. इसके तहत राज्य के सारे अंचलों में 29 अगस्त से तीन सितंबर तक शिविर लगाये जायेंगे. शिविर में डाटा से संबंधित सारी त्रुटियां दूर की जायेंगी.
विभाग ने पाया है कि अॉनलाइन अंचलों में दस्तावेज तो प्रदर्शित हैं, पर डाटा बेस में कुछ त्रुटियां हैं. निदेशक भू परिमाप राजीव रंजन ने सभी उपायुक्तों व अपर समाहर्ता को इस संबंध में पत्र भेजा है.
पत्र में कहा गया है कि शिविर हर अंचल मुख्यालय में लगेगा. इसमें सीअो, सीआइ, राजस्व कर्मचारी व अंचल के अन्य कर्मी मौजूद रहेंगे. शिविर के बारे में रैयतों को जानकारी दी जाये. त्रुटियों के बाबत हल्का कर्मचारी भू दस्तावेजों से मिलान कर तुरंत रिपोर्ट सीअो को देंगे, ताकि उसका निराकरण हो सके. त्रुटि का निराकरण उसी दिन करें. यह सीअो की जिम्मेवारी होगी. शिविर के बावजूद अगर त्रुटियां रह गयीं, तो इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित सीअो व कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. शिविर में पंजी दो को अपडेट कर उसका मिलान अॉनलाइन डाटा से करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement