Advertisement
दिल्ली में मिली सिमडेगा की नाबालिग
रांची: चाइल्ड लाइन की सहयोगी संस्था छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ के प्रयास से दिल्ली बाल कल्याण समिति और दिल्ली चाइल्ड लाइन ने झारखंड की एक लड़की को दिल्ली से वापस लाकर सोमवार को एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, सिमडेगा के सुपुर्द किया है़. सिमडेगा लचड़ागढ़ के नितिन ने पहले 17 वर्षीय मनीता (नाम परिवर्तित) को प्रेम जाल […]
रांची: चाइल्ड लाइन की सहयोगी संस्था छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ के प्रयास से दिल्ली बाल कल्याण समिति और दिल्ली चाइल्ड लाइन ने झारखंड की एक लड़की को दिल्ली से वापस लाकर सोमवार को एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, सिमडेगा के सुपुर्द किया है़.
सिमडेगा लचड़ागढ़ के नितिन ने पहले 17 वर्षीय मनीता (नाम परिवर्तित) को प्रेम जाल में फांसा और शादी का झांसा देकर जून के अंत में उसे लेकर दिल्ली भाग गया़ वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये़ कुछ दिनों बाद उसकी मर्जी के खिलाफ एक घर में काम पर लगा दिया़ दो दिनों बाद मनीता मौका पाकर वहां से भाग निकली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच गयी़ वहां चाइल्ड लाइन ने उसे भटकता हुआ पाया और उसे दिलशाद गार्डेन बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर संस्कार आश्रम गर्ल्स होम में रखवा दिया़ मेडिकल जांच में पता चला कि वह चार हफ्ते की गर्भवती है़.
दिल्ली की बाल कल्याण समिति ने उसे रांची चाइल्ड लाइन के माध्यम से सिमडेगा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया है़ मनीता की वापसी में सिमडेगा थाना के एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग के आरके कुजूर, दिल्ली चाइल्ड लाइन की रेबेका, रांची चाइल्ड लाइन के राहुल मेहता, रविंद्र नाथ श्रीवास्तव, पूनम व जास्मिन ने अहम भूमिका निभायी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement