27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठी जेपीएससी: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, उम्मीदवारों को करना होगा फिर से आवेदन

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए फिर से विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पूर्व के विज्ञापन को रद्द कर दिया जायेगा. पूर्व में जिन उम्मीदवारों ने शुल्क के साथ आवेदन दिया है, उन्हें भी नये विज्ञापन के आधार पर आवेदन (शुल्क नहीं लगेगा) […]

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए फिर से विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पूर्व के विज्ञापन को रद्द कर दिया जायेगा. पूर्व में जिन उम्मीदवारों ने शुल्क के साथ आवेदन दिया है, उन्हें भी नये विज्ञापन के आधार पर आवेदन (शुल्क नहीं लगेगा) करना होगा.

नये आवेदन में पूर्व के उम्मीदवारों को दिये गये शुल्क का ब्योरा देना होगा. आयोग के पास अब तक 265 पद के लिए लगभग एक लाख तीन हजार आवेदन आये हैं. सरकार द्वारा कई अौर विभागों में रिक्त पदों को भी इस परीक्षा में शामिल करने की संभावना है. परीक्षा के लिए कट अॉफ डेट भी 2016 कर दिया गया है. सातवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अब अलग से होने की संभावना है. पूर्व में मुख्यमंत्री ने छठी व सातवीं सिविल सेवा परीक्षा एक ही साथ लेने की घोषणा की थी. नये सिरे से विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू की जाने संभावना है.

आयोग ने आवेदन मांगा
इधर, उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में आयोग ने चौथी व पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा में शामिल नि:शक्त उम्मीदवारों से छठी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन मांगा है.
प्रशासनिक सेवा के 142 पद : इस परीक्षा में प्रशासनिक सेवा के 142 पद, वित्त सेवा के 69 पद, शिक्षा सेवा के 29 पद, सहकारिता सेवा के नौ पद, सूचना सेवा के सात पद, पुलिस सेवा के छह पद व सामाजिक सुरक्षा सेवा के तीन पद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें