इसके अलावा 41 पुराने पावर सब स्टेशनों का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. यह योजना वर्ष 2013-14 में स्वीकृत हुई थी, जिसकी कुल लागत 1181 करोड़ रुपये है. इससे 30 शहरों में विद्युत प्रणाली दुरुस्त करना था. लेकिन, गुजरे वर्षों में योजना पर काम नहीं किया जा सका. मौजूदा सरकार ने योजना की जटिलताओं को दूर करते हुए अप्रैल 2016 से 26 शहरों में विद्युत वितरण प्रणाली के जीर्णोद्धार पर काम शुरू किया है. बच गये चार शहरों (रांची, हजारीबाग, देवघर व जमशेदपुर) में अगस्त महीने के अंत तक काम आरंभ करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पुराने जर्जर बिजली के तारों को बदला भी जाना है.
Advertisement
बिजली वितरण निगम: इसी माह से काम, चार शहरों में होगी अंडरग्राउंड केबलिंग
रांची: राज्य के विभिन्न शहरों में बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ‘आर-एपीडीआरपी : पार्ट-बी’ के तहत काम चल रहा है. इसके तहत अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए रांची, जमशेदपुर, देवघर और हजारीबाग में 23 नये पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा 41 पुराने पावर सब स्टेशनों का भी जीर्णोद्धार […]
रांची: राज्य के विभिन्न शहरों में बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ‘आर-एपीडीआरपी : पार्ट-बी’ के तहत काम चल रहा है. इसके तहत अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए रांची, जमशेदपुर, देवघर और हजारीबाग में 23 नये पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है.
इसके अलावा 41 पुराने पावर सब स्टेशनों का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. यह योजना वर्ष 2013-14 में स्वीकृत हुई थी, जिसकी कुल लागत 1181 करोड़ रुपये है. इससे 30 शहरों में विद्युत प्रणाली दुरुस्त करना था. लेकिन, गुजरे वर्षों में योजना पर काम नहीं किया जा सका. मौजूदा सरकार ने योजना की जटिलताओं को दूर करते हुए अप्रैल 2016 से 26 शहरों में विद्युत वितरण प्रणाली के जीर्णोद्धार पर काम शुरू किया है. बच गये चार शहरों (रांची, हजारीबाग, देवघर व जमशेदपुर) में अगस्त महीने के अंत तक काम आरंभ करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पुराने जर्जर बिजली के तारों को बदला भी जाना है.
पार्ट-ए पर भी चल रहा है काम
राज्य में ‘आर-एपीडीआरपी : पार्ट-ए’ के तहत भी काम किया जा रहा है. वर्ष 2009-10 में स्वीकृत यह योजना 225.72 करोड़ रुपये की है. योजना के तहत बिजली वितरण में इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी लागू कर एटीएंडसी लॉस घटाने का प्रयास हो रहा है. अब तक झारखंड के 30 शहरों को गो-लाइव घोषित किया जा चुका है.
रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग और देवघर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम इसी महीने के अंत तक शुरू हो जायेगा. इन सभी शहरों में पुराने तारों को भी बदला जायेगा. सीएम के निर्देश पर काम जल्द से जल्द शुरू करते हुए उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
राहुल पुरवार, एमडी, झारखंड बिजली वितरण निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement