24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम: राज्यपाल ने शहीद वीर बुधू भगत को दी श्रद्धांजलि, शहीद के वंशजों को मिला सम्मान

चान्हो :राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को तिरंगा यात्रा व जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के तहत चान्हो के सिलागांई में अमर शहीद वीर बुधू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद के वंशजों को सम्मानित किया. सभा में राज्यपाल ने कहा कि जिन सपूतों ने देश की आजादी के लिए […]

चान्हो :राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को तिरंगा यात्रा व जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के तहत चान्हो के सिलागांई में अमर शहीद वीर बुधू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद के वंशजों को सम्मानित किया. सभा में राज्यपाल ने कहा कि जिन सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया है.

उनके सम्मान के लिए भारत सरकार आजादी की 70 वीं वर्षगांठ पर नौ से 23 अगस्त तक याद करो कुर्बानी कार्यक्रम आयोजित की है. इसके तहत शहीदों की कुर्बानी को याद कर उनके वंशजों को सम्मानित किया जा रहा है. राज्यपाल ने कहा कि वीर बुधू भगत झारखंड के महान स्वतत्रंता सेनानी थे. उन्होंने देश की आजादी के लिए न सिर्फ अपना बल्कि अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया था. आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं, इसमें इन जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का ही योगदान है.

हमारा दायित्व है कि हम उन्हें भूलें नहीं, हमेशा याद रखें. राज्यपाल ने कहा कि वीर बुधू भगत को उनकी पवित्रता के कारण ईश्वरीय शक्ति मिली हुई थी. हमें भी उनकी सादगी व पवित्रता का अनुसरण करना चाहिए. क्योंकि पवित्रता में ही ईश्वर का वास होता है. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को सामाजिक कुरीतियों व हड़िया-दारू से दूर रहने का संकल्प दिलाया. कहा कि वीर बुधू भगत का गांव क्षेत्र के लिए उदाहरण बनना चाहिए. क्योंकि जो अपने लिए जीते हैं, उन्हें कोई याद नहीं करता. जो समाज व देश के लिए काम करते हैं, उन्हें सभी याद करते हैं. उनका नाम इतिहास में भी अमर रहता है. राज्यपाल ने देश के विकास में सभी को सकारात्मक सहयोग व योगदान देने का आह्वान किया. कहा कि देश के लिए बलिदान देनेवाले शहीदों के गांव में खुशी के दिन आनेवाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत कर दी है. आनेवाले दिनों में शहीदों के गांव को मॉडल विलेज के रूप में विकसित किया जायेगा. कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय चान्हो की बच्चियों ने डायन प्रथा पर नृत्य नाटिका व सरना बाल विकास विद्यालय पोड़ाटोली के बच्चों ने वीर बुधू भगत की जीवनी पर नाटक प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम का संचालन राजश्री व धन्यवाद ज्ञापन चान्हो के बीडीओ प्रवीण कुमार ने किया. मौके पर प्रधान सचिव एसएस मीणा, उपायुक्त मनोज कुमार, डीडीसी वीरेंद्र कुमार, एसडीओ आदित्य आनंद, पूर्व सांसद दुखा भगत, जिप सदस्य हेमलता उरांव, प्रमुख भोला उरांव, उप प्रमुख चंदन गुप्ता, दिलीप सिंह, अजीत सिंह, शंभु उरांव, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रंधीर चौधरी, रमेश प्रसाद, जिला बीस सूत्री सदस्य सफीक अंसारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार, राम बालक ठाकुर, सोनी तबस्सुम, कैलाश प्रसाद, अमरनाथ कुमार, मो इम्तियाज, निर्मल बड़ाइक, मो मोजीबुल्लाह सहित अन्य मौजूद थे.

सुदर्शन भगत व गंगोत्री कुजूर ने भी संबोधित किया

केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य कि बात है कि वीर बुधू भगत के साथ ही झारखंड के कई अन्य सपूतों ने भी आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. यहां के टाना भगतों की भी स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जिन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से याद किया जा रहा है. मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि वीर बुधू भगत ने 1857 से कई दशक पूर्व ही अंगरेजों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया था. उनकी बहादुरी व आजादी की लड़ाई में उनके परिवार की कुर्बानी एक मिसाल है. अल्फ्रेड मिंंज ने लरका आंदोलन व कोल विद्रोह के महानायक की जीवनी पर प्रकाश डाला.

स्मारक स्थल पर पौधरोपण, शहीद के वंशज ने अनुरोध पत्र सौंपा

राज्यपाल ने वीर बुधू भगत के स्मारक स्थल पर पौधरोपण भी किया. इस दौरान बुधू भगत के वंशज शिवपूजन भगत ने राज्यपाल को सिलागांई में 100 बेड का अस्पताल, तकनीकी शिक्षण संस्थान, शीतगृह व टीओपी खोलने सहित अन्य मांगों से संबंधित 15 सूत्री अनुरोध पत्र सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें