Advertisement
मुख्यमंत्री स्टेट टॉपरों को करेंगे सम्मानित
सुअवसर. जैक के स्थापना दिवस पर दो सितंबर को होगा कार्यक्रम झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के स्थापना दिवस पर दो सितंबर को राज्य के टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास टॉपरों के बीच पुरस्कार वितरण करेंगे. रांची : जैक के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत होने […]
सुअवसर. जैक के स्थापना दिवस पर दो सितंबर को होगा कार्यक्रम
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के स्थापना दिवस पर दो सितंबर को राज्य के टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास टॉपरों के बीच पुरस्कार वितरण करेंगे.
रांची : जैक के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत होने वाले होनहारों में मैट्रिक, इंटरमीडिएट, मदरसा अौर इंटरमीडिएट वोकेशनल मध्यमा परीक्षा के टॉपर विद्यार्थी शामिल हैं. इन विद्यार्थियों को नकद राशि के साथ-साथ मेडल व प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, शिक्षा सचिव आराधना पटनायक, जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह समेत अन्य लोग उपिस्थत रहेंगे. टाॅपर विद्यार्थियों का नाम जैक द्वारा इस सप्ताह जारी कर दिया जायेगा. राज्य के फर्स्ट टॉपर को स्वर्ण, पांच को रजत व चार को कांस्य पदक मिलेंगे. इसके अलावा क्रमश: पांच हजार, चार हजार व तीन हजार रुपये का चेक भी दिया जायेगा. समारोह में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग में टॉपर रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक, इंटर, मदरसा व मध्यमा परीक्षा 2016 के टॉपरों की सूची तैयार कर ली गयी है.
इस सप्ताह के अंत तक सूची जारी कर दी जायेगी. इसके अलावा मैट्रिक के रिजल्ट के लिए बेस्ट स्कूल तथा इंटर के लिए बेस्ट कॉलेज के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. बेस्ट स्कूल-कॉलेज के नाम की घोषणा टॉपरों के नाम के साथ कर दी जायेगी. बेस्ट स्कूल व कॉलेज के प्राचार्य को 25-25 हजार रुपये का चेक दिया जायेगा.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल का स्थापना दिवस दो सितंबर को मनाया जायेगा. स्थापना दिवस के मौके पर मैट्रिक, इंटर, मदरसा, मध्यमा परीक्षा 2016 के स्टेट टॉपर को पुरस्कृत किया जायेगा. बेस्ट स्कूल-कॉलेज व बेस्ट जिला भी पुरस्कृत किया जायेगा.
डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement