Advertisement
दो विभाग बना रहे एक ही डोभा!
रांची : प. सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड स्थित बाइपी पंचायत में एक ही डोभा दो-दो विभागों द्वारा बनाये जाने की शिकायत मुखिया ने की है. मुखिया राकेश जोंको, उप मुखिया राशिका दिग्गी तथा 13 वार्ड सदस्यों के अनुसार पंचायत के विभिन्न गांवों में बनाये गये 10 डोभा मनरेगा तथा भूमि संरक्षण निदेशालय दोनों से […]
रांची : प. सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड स्थित बाइपी पंचायत में एक ही डोभा दो-दो विभागों द्वारा बनाये जाने की शिकायत मुखिया ने की है. मुखिया राकेश जोंको, उप मुखिया राशिका दिग्गी तथा 13 वार्ड सदस्यों के अनुसार पंचायत के विभिन्न गांवों में बनाये गये 10 डोभा मनरेगा तथा भूमि संरक्षण निदेशालय दोनों से बनाये गये हैं. पंचायत सदस्यों ने नौ जून 2016 को इसकी शिकायत बीडीअो चक्रधरपुर तथा डीडीसी चाईबासा से की. मामले की जांच में उक्त आरोप गलत बताया गया. पर पंचायत प्रतिनिधि इसे लीपापोती बता रहे हैं. उन्होंने कार्यकारिणी समिति की बैठक कर संबंधित मामले में कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए बीडीअो व डीडीसी को पुन: पत्र लिखा है.
ये हैं शिकायतकर्ता
रामप्रवेश जामुदा (बाइपी), शिवचरण केराई (उटुटुवा), लाल नायक (बाइपी), तुलसी नाथ सिंह कुंतिया (कुपुई), गणेश नायक (बाइपी), सिकुर कायम (बाइपी), प्यारेलाल पूर्ति (बाइपी), काटेराम कोइयोंग (उटुटुवा), गुरु बोथपाई (बाइपी) व धरम कुंतिया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement