Advertisement
चाईबासा के जवान जोसेफ कश्मीर में शहीद, पांच दिन में झारखंड के 3 जवान हुए शहीद
चाईबासा: कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सोनुवा के जवान जोसेफ लागुरी शहीद हो गये. जोसेफ सोनुवा प्रखंड की देवावीर पंचायत के टेपासाई गांव के रहनेवाला थे. तीन अगस्त को कुपवाड़ा में आतंकियों से मुकाबला करते हुए घायल हो गये थे. उनका इलाज चंडीगढ़ में चल रहा था. शुक्रवार शाम को उनकी […]
चाईबासा: कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सोनुवा के जवान जोसेफ लागुरी शहीद हो गये. जोसेफ सोनुवा प्रखंड की देवावीर पंचायत के टेपासाई गांव के रहनेवाला थे. तीन अगस्त को कुपवाड़ा में आतंकियों से मुकाबला करते हुए घायल हो गये थे. उनका इलाज चंडीगढ़ में चल रहा था. शुक्रवार शाम को उनकी मौत हो गयी. जोसेफ के शहीद होने की खबर से मां मालती लागुरी, पत्नी कोलाजुती लागुरी व पिता मातवा लागुरी का रो-रोकर बुरा हाल है. जोसेफ की एक डेढ़ वर्ष की बेटी एलडी कुरुज है.
भाई विक्रम से प्रभावित हो सेना में शामिल हुए : जोसेफ पांच भाइयों व तीन बहनों में तीसरे नंबर पर थे. बड़े भाई विक्रम बीएसएफ की 94 बटालियन के जवान हैं, जो गुजरात में पदस्थापित हैं. हाल में वह छुट्टी पर सोनुवा आये हैं. उन्होंने बताया कि जोसेफ ने उनसे प्रभावित होकर सेना की नौकरी की. उन्हें अपने भाई की कुरबानी पर गर्व है.
घरवालों को गोली लगने की सूचना मत देना
शहीद जोसेफ ने मुठभेड़ में घायल होने के बाद अपने एक साथी से कहा था कि उनके घायल होने की सूचना परिजनों को मत देना. वे लोग ग्रामीण क्षेत्र से हैं. बहुत भोले-भाले हैं. खुद को संभाल नहीं पायेंगे.
अाज लाया जायेगा जोसेफ का पार्थिव शरीर
रविवार दिन के 12 बजे शहीद जवान जोसेफ का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव टेपासाई पहुंचेगा. इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
पांच दिन में झारखंड के तीन जवान हुए शहीद
15 अगस्त : श्रीनगर के नौहटा चौक पर आतंकियों से मुकाबला करने के दौरान जामताड़ा के मिहिजाम निवासी सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रमोद कुमार शहीद हो गये थे.
16 अगस्त : देर रात करीब दो बजे कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था. चतरा के शक्ति सिंह शहीद हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement