28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में मंत्री सीपी सिंह को परेशान किया, प्राथमिकी

रांची: राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को दिल्ली में किसी ने फोन कर परेशान किया. दो नंबरों से कई बार फोन कर उन्हें विभाग से संबंधित फाइलें लेकर सात रोस कोर्स पहुंचने को कहा गया, साथ ही पीएमओ में पदस्थापित किसी संजय बाउंसर से मिलने के लिए कहा गया. श्री सिंह जब संजय […]

रांची: राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को दिल्ली में किसी ने फोन कर परेशान किया. दो नंबरों से कई बार फोन कर उन्हें विभाग से संबंधित फाइलें लेकर सात रोस कोर्स पहुंचने को कहा गया, साथ ही पीएमओ में पदस्थापित किसी संजय बाउंसर से मिलने के लिए कहा गया. श्री सिंह जब संजय बाउंसर से मिलने पहुंचे, तो पता चला कि श्री बाउंसर 20 दिन से छुट्टी पर हैं.

श्री सिंह ने पूरे मामले की लिखित जानकारी दिल्ली के वसंत विहार थाना को दी है. साथ ही कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दिये गये शिकायत पत्र में श्री सिंह ने लिखा है कि सुबह 10.38 बजे उनके मोबाइल पर 9873771159 नंबर से मिस्ड कॉल आया. उस समय वह एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे. 10.55 बजे उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया, पर बातचीत नहीं हुई. इसके बाद 11.15 बजे काॅल आया. कॉल शास्वत दुबे ने रिसिव किया. उनसे बात नहीं हो सकी.

दिन के 3.18 बजे फिर कॉल आया. कॉल करनेवाले ने सीपी सिंह से कहा है वह दिलीप ठाकुर हैं और पीएमओ से बोल रहे हैं. उसने श्री सिंह को सात रेस कोर्स में संजय बाउंसर से मिलने को कहा. फिर 3.45 बजे फोन आया. इस प्रकार 9873771159 से कई बार फोन आये. हर बार कहा गया कि वह पीएमओ में संजय बाउंसर से मिल लें. जब श्री सिंह झारखंड भवन में खाना खा रहे थे, तब झारखंड भवन के पीएनटी नंबर पर मो नंबर 9873772382 से कॉल आया और कहा गया कि शाम पांच बजे सात रेस कोर्स पहुंच जायें. जब श्री सिंह सात रेस कोर्स पहुंचे, तो वहां के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बताया कि संजय बाउंसर 20 दिन से नहीं आये हैं और आपसे मिलने की कोई सूचना भी नहीं है. उसी समय मो नंबर 9873771159 से फोन आया और पूछा कि आप पहुंचे या नहीं. जब श्री सिंह ने फोन करनेवाले को बताया कि वह पहुंच गये हैं, लेकिन यहां कोई सूचना नहीं है, तब फोन काट दिया गया. फिर एक मैसेज आया कि पांच मिनट इंतजार करें. इसके बाद श्री सिंह ने दोनों नंबर पर कई बार कॉल किया गया, पर मोबाइल बंद पाया गया.

स्टीफन मरांडी को भी किसी ने कॉल किया
झामुमो के विधायक स्टीफन मरांडी भी दिल्ली में हैं. उनके मोबाइल पर भी किसी ने कई बार कॉल कर परेशान किया. कॉल करनेवाला व्यक्ति झारखंड सरकार के एक मंत्री के संबंध में बात कर रहा था और कुछ जानकारी हासिल करना चाह रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें