उन्होंने जांच में पाया था कि अनिल कुमार आर्म्स के लाइसेंस के कागज पर हस्ताक्षर कराने, पासपोर्ट और दूसरे काम के लिए लोगों से फोन कर रुपये मांगते हैं. मुंशी अनिल कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा डीएसपी ने एसएसपी के पास की थी.
जमादार को बरियातू थाना में दर्ज जोड़ा तालाब रोड निवासी अताउल जब्बार खान हत्याकांड के अनुसंधान और एक अन्य केस के अनुसंधान में लापरवाही बरतने का आरोप सही पाया गया. हत्याकांड को लेकर दर्ज मामले में कोर्ट की ओर से कई बार उन्हें नोटिस भेजा गया था. मृतक की बेटियों ने भी कई बार उनके खिलाफ सीनियर पुलिस अफसरों के पास शिकायत की थी. अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप को गंभीरता से लिया गया.