28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम भूल गये हैं गांव की ताकत : सिमोन

रांची: पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि हमलोग गांव की ताकत भूल गये हैं, इसलिए परेशानी हो रही है. कोई भी समस्या आने पर हमलोग डुगडुगी बजा कर पूरे गांव को इकट्ठा करते हैं. वहां पर लोग सर्वसम्मति से समस्या पर विचार करते हैं अौर फैसला करते हैं. हमारे पुरखों ने हर गांव की सीमा […]

रांची: पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि हमलोग गांव की ताकत भूल गये हैं, इसलिए परेशानी हो रही है. कोई भी समस्या आने पर हमलोग डुगडुगी बजा कर पूरे गांव को इकट्ठा करते हैं. वहां पर लोग सर्वसम्मति से समस्या पर विचार करते हैं अौर फैसला करते हैं. हमारे पुरखों ने हर गांव की सीमा को लिखित में नहीं, बल्कि जुबानी बनाया. कभी कोई समस्या नहीं हुई.

गांव के पत्थर, जमीन, बालू, पानी अौर जंगल पर हमारा अधिकार है. ये हमें भगवान ने दिया है, किसी सरकार ने नहीं. आज विकास के नाम पर सरकार जिस तरह योजना बना रही है, वह गलत है. सरकार कारखाना लगाकर विकास करना चाहती है, पर वह एक भी अन्न का कारखाना नहीं लगा सकती. अन्न का कारखाना किसान है.

पद्मश्री सिमोन उरांव शुक्रवार को संवाद द्वारा गोस्सनर कंपाउंड एचआरडीसी सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय ग्राम सभा फेडरेशन सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बरला ने कहा कि शासन व्यवस्था ग्रामसभा जैसी व्यवस्थाओं को उभरने नहीं देना चाहती. वह सीधे तौर पर ग्रामसभा को खारिज नहीं कर रही, पर आज चुनौतियां नये रूप में सामने आ रही हैं. इन समस्याओं से निबटने के लिए राजनीतिक ताकत हासिल करना भी जरूरी है.

सिदेश्वर ने कहा कि कई बार ग्रामसभा की ताकत को खत्म करने अौर तोड़ने की कोशिश की गयी है. पर हमलोग लगातार एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं. हम मानते हैं कि ग्राम सभा की ताकत सर्वोपरि है. हमें विकास विरोधी कहा जा रहा है. इससे पूर्व संवाद के घमश्याम ने सम्मेलन की विषयवस्तु के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा परिवर्तन के लिए बड़ा अौजार है. इसे मजबूत करने के लिए पिछले 20 वर्षों से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. झारखंड में ग्राम सभा फेडरेशन के तहत अभी लगभग 300-400 गांव जुड़े हैं. फेडरेशन की नियमावली को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि बेहतर तरीके से काम हो सके. सम्मेलन को गुमला की सुमित्रा बारला, देवघर के लोकमान्य, हजारीबाग के कन्हैया लाल आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें