उस दिन सेंट्रल फॉरेंसिक लेबोरेटरी कोलकाता की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. इससे पहले सीआइडी साइबर सेल की अोर से सीलबंद लिफाफा में जांच की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. अदालत को बताया गया कि अभ्यर्थियों के जब्त मोबाइल की जांच रिपोर्ट सेंट्रल फॉरेंसिक लेबोरेटरी कोलकाता से अब तक नहीं मिल पायी है.
वैसी परिस्थिति में आैर समय देने का आग्रह किया गया. अदालत ने आग्रह स्वीकार कर लिया. सुनवाई के दाैरान आइजी (सीआइडी) संपत मीणा व एसपी (सीआइडी, साइबर) डॉ जया राय उपस्थित थीं. प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता अभय प्रकाश ने पक्ष रखा. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी शगुन व अन्य की अोर से याचिका दायर कर झारखंड कंबाइंड की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की अोर से उक्त परीक्षा 12 जून को ली गयी थी.