सीएम ने देवघर में एम्स स्थापित करने को लेकर केंद्र सरकार को पत्र भेजने का फैसला लिया है. उनका मानना है कि एम्स के देवघर में स्थापित होने से झारखंड के लोगों को विशेष कर संताल परगना के लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा. संताल परगना एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है.
बहुत दिनों से इस इलाके में एक अच्छे अस्पताल के निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. एम्स के निर्मित होने से इसकी पूर्ति होगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने देवघर के अलावा तीन-चार अन्य वैकल्पिक साइट की सूची भेजने का आग्रह किया था. केंद्र सरकार से एक टीम आकर इन साइटों को देखेगी, इसके बाद ही निर्णय लेगी कि एम्स कहां खुलेगा.