Advertisement
मोहल्ले बने टापू डूबे रोड और पुल
रांची : राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में 60 मिमी से ज्यादा वर्षा हुई है. केवल 18 अगस्त को ही रांची में लगभग 10 मिमी वर्षा दर्ज की गयी. हालांकि, इससे पूरे शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. उधर, राज्य के अन्य जिलों में […]
रांची : राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में 60 मिमी से ज्यादा वर्षा हुई है. केवल 18 अगस्त को ही रांची में लगभग 10 मिमी वर्षा दर्ज की गयी. हालांकि, इससे पूरे शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. उधर, राज्य के अन्य जिलों में भारी बारिश की सूचना है, जिससे राज्य की सभी नदियों का जल स्तर भी बढ़ा है. रांची में 18 अगस्त को स्कूल-कॉलेज सहित कई दफ्तरों में रक्षाबंधन की छुट्टी अौर मौसम खराब होने के कारण शहर में यातायात सामान्य रहा.
नामकुम का पुल डूबा : नामकुम में स्वर्णरेखा नदी पर बने छोटे पुल के ऊपर से बारिश का पानी बह रहा था. बहाव तेज होने की वजह से इस पुल से गुरुवार देर शाम तक आवागमन बंद था.
झील बना मधुकम मैदान : बारिश के कारण मधुकम स्थित मैदान भी झील में तब्दील हो गया था. इसे देख कर लग ही नहीं रहा था कि यह खेल का मैदान है.
चेशायर होम रोड भी डूबा : बारिश के वजह से चेशायर होम रोड में ऐसा जलजमाव हो गया था कि इस सड़क से दोपहिया वाहन काफी मुश्किल से गुजर रहे थे. कई वाहन तो यहां से गुजरते गुजरते बंद भी हो गये. वाहनों को यहां से धकेल कर पार किया जा रहा था.
हरमू नदी में उफान : बारिश की वजह से महीनों से सूखी पड़ी हरमू नदी में उफान आ गया. हरमू पुल से खड़े होकर लाेग नदी की तसवीरें भी ले रहे थे.
इसलिए झारखंड में हो रही भारी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब का क्षेत्र बनने से रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से (बुधवार से गुरुवार) तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. आसमान में घने बादल छाये रहे. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह स्थिति 19 अगस्त को भी रहने की उम्मीद जतायी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में मानसून के कमजोर होने की संभावना व्यक्त की गयी है. इससे 20 अगस्त को मौसम थोड़ा साफ होगा, लेकिन पुन: 22 अगस्त से गरज के साथ वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दवाब से झारखंड सहित पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, अोड़िशा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल में भी बारिश हो रही है.
अगस्त में रांची में सबसे अधिक बारिश
वर्ष वर्षा मिमी में
17 अगस्त 2015 63.0
10 अगस्त 2014 37.4
21 अगस्त 2013 54.0
14 अगस्त 2012 122.5
08 अगस्त 2011 114.7
15 अगस्त 2010 48.0
05 अगस्त 2009 56.2
29 अगस्त 2008 45.6
31 अगस्त 2007 60.0
17 अगस्त 2006 61.4
इन मोहल्लों में घरों में घुसा बारिश का पानी
पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के कई मोहल्ले में घरों में भी बारिश का पानी घुस गया. इसलाम नगर, आजाद बस्ती, नाला रोड, खेत मोहल्ला, तुलसी नगर, मधुकम, बिहार क्लब गली, हातमा बस्ती, अलबर्ट कंपाउंड, कृष्णापुरी, धुमसा टोली चुटिया आदि के लाेगों को इस बारिश के पानी को घर से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement