रांची: गढ़वा जिले में दो-दो पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि पहला पुल एक हजार करोड़ की लागत से बनेगा. इसकी डीपीआर तैयार हो गयी है. गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में सोन नदी पर सोनपुरा से नौहट्टा तक पुल बनेगा. इसकी स्वीकृति पथ निर्माण विभाग द्वारा दे दी गयी है.
Advertisement
एक हजार करोड़ की लागत से सोन नदी पर बनेगा पुल
रांची: गढ़वा जिले में दो-दो पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि पहला पुल एक हजार करोड़ की लागत से बनेगा. इसकी डीपीआर तैयार हो गयी है. गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में सोन नदी पर सोनपुरा से नौहट्टा तक पुल बनेगा. इसकी स्वीकृति पथ निर्माण विभाग […]
वहीं एक अन्य पुल भवनाथपुर प्रखंड में भी बनना है. मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस पुल के लिए कई बार बिहार सरकार से बात की. दूसरे छोर पर बिहार की सीमा है. अब बिहार सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. यह पुल भवनाथपुर प्रखंड के श्रीनगर से आरंभ होकर बिहार की सीमा पर्छा तक जायेगा. बिहार सरकार इस पुल का निर्माण करायेगी. मंत्री ने बताया कि वह लगातार इस पुल के लिए झारखंड सरकार और बिहार सरकार से बात कर रहे थे. एक पुल झारखंड सरकार बनवायेगी और दूसरा पुल बिहार सरकार. इससे दोनों राज्यों के लोगों को लाभ होगा.
झारखंड में पांच एनएच बनाने पर केंद्र सरकार सहमत
रांची. केंद्र सरकार ने झारखंड में पांच नेशनल हाइवे (एनएच) बनाने पर अपनी सहमति दे दी है. इससे संबंधित प्रस्ताव काफी पहले ही राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को भेजा गया था. सभी प्रस्तावों पर विचार करने के बाद केंद्र सरकार इन पांच सड़कों को बनाने पर राजी हुई है.जिन सड़कों को दो लेन बनाना है, उनकी चौड़ाई करीब 10 मीटर की जायेगी. फिलहाल इन सड़कों की चौड़ाई सात मीटर है. अब यहां से इन सड़कों की डीपीआर तैयार होगी. इसके बाद केंद्र सरकार से उसके आधार पर राशि मिलेगी. तब काम शुरू कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement