28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के गृह जिले नालंदा में रघुवर दास की सभा 22 को

रांची: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास 22 अगस्त को सभा करेंगे. इसको लेकर बिहार भाजपा ने झारखंड के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय किया है. केंद्र सरकार और भाजपा की ओर से तैयार किये गये ‘आजादी के 70 साल, जरा याद करो कुर्बानी’ तिरंगा यात्रा को […]

रांची: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास 22 अगस्त को सभा करेंगे. इसको लेकर बिहार भाजपा ने झारखंड के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय किया है. केंद्र सरकार और भाजपा की ओर से तैयार किये गये ‘आजादी के 70 साल, जरा याद करो कुर्बानी’ तिरंगा यात्रा को लेकर नौ अगस्त से 23 अगस्त तक देश भर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री समेत पार्टी के सांसद, विधायक अलग-अलग जगहों में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को नमन कर रहे हैं. 13 अगस्त को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इसी कार्यक्रम के तहत भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह स्वास्थ्य राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते 20 अगस्त को रांची आ रहे हैं.

कार्यक्रम का राजनीतिक नजरिया : मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम को राजनीतिक नजरिये से देखा जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास एक दूसरे के कट्टर राजनीतिक विरोधी माने जाते हैं. दोनों एक-दूसरे के राज्यों में लगातार सभा कर राजनीतिक हमला किया है. यही वजह है कि बिहार भाजपा ने जानबूझ कर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का कार्यक्रम नीतीश कुमार के गृह जिले में तय किया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास 22 अगस्त को सुबह पटना जायेंगे. हिलसा प्रखंड में अगस्त क्रांति के 11 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे.
हिलसा का इतिहास गौरवशाली : नालंदा के हिलसा प्रखंड का इतिहास गौरवशाली रहा है. 15 अगस्त को 1942 को अंग्रेजों की गोलियों से हिलसा और आस-पास के 11 युवा शहीद हुए थे. देश की आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले युवाओं का शहादत स्थल तकरीबन पांच दशकों तक उपेक्षित रहा. स्वतंत्रता सेनानियों ने शहादत स्थल पर स्मारक बनाने के लिए सरकार से लंबी लड़ाई लड़ी. हिलसा थाना के ठीक सामने अवस्थित शहादत स्थल के एक छोटे से भाग के एक कोने में पिरामिडिकल साइज का शहीद स्मारक बनाया गया है. इस पर अगस्त क्रांति में शहीद हुए 11 युवाओं का नाम अंकित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें