बैठक में डीआरयूसीसी सदस्यों में सुनील कुमार मारवा, एम टी पी अग्रवाल, राजेंद्र वर्मा, प्रेम कटारूका, प्रदीप कुमार जैन,आर के सरावगी , एच एस अख्तर व पी के दत्तानी सहित अन्य के अलावा अपर मंडल प्रबंधक विजय कुमार, एम आर आचार्या, बी के श्रीवास्तव,आरके यादव, हेमराज मीना, विशाल आनंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
ट्रेनों अाैर स्टेशनों की स्वच्छता के लिए यात्रियों का सहयोग जरूरी
रांची : मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को रेल मंडल सभागार में मंडल रेल प्रबंधक अंशुल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता हमारे संस्कृति, संस्कार और स्वभाव में है . यात्रियों के सहयोग से ही स्टेशन, स्टेशन परिसर और ट्रेनें साफ-सुथरी रह […]
रांची : मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को रेल मंडल सभागार में मंडल रेल प्रबंधक अंशुल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता हमारे संस्कृति, संस्कार और स्वभाव में है . यात्रियों के सहयोग से ही स्टेशन, स्टेशन परिसर और ट्रेनें साफ-सुथरी रह सकती हैं. मंडल यात्री सुविधाओं की बेहतरी की दिशा में लगातार काम कर रहा है. हम आपको बेहतर सेवाएं देने को प्रतिबद्ध है.
उन्होंने सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुना अौर इसे मुख्यालय और रेलवे बोर्ड तक भेजने का आश्वासन दिया. कहा कि जो समस्याएं मंडल स्तर पर सुलझायी जा सकती हैं, उन्हें यहीं पूरा किया जायेगा. अतिथियों का स्वागत वरीय मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक नीरज कुमार ने किया. उन्होंने मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं और विकास कार्यों पर एक शानदार प्रस्तुति दिखाई गई . उन्होने बताया कि 2015-16 के वित्तीय वर्ष में मंडल ने यात्री यातायात से 245.09 करोड़ रुपयों कि कमाई की है. इस प्रकार वर्ष 2016 के जुलाई तक 9.77 करोड़ रुपयों का राजस्व पैसेंजर यातायात से प्राप्त हुआ है .
बैठक में डीआरयूसीसी सदस्यों में सुनील कुमार मारवा, एम टी पी अग्रवाल, राजेंद्र वर्मा, प्रेम कटारूका, प्रदीप कुमार जैन,आर के सरावगी , एच एस अख्तर व पी के दत्तानी सहित अन्य के अलावा अपर मंडल प्रबंधक विजय कुमार, एम आर आचार्या, बी के श्रीवास्तव,आरके यादव, हेमराज मीना, विशाल आनंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement