रांची : हजारीबाग रेंज में काम करनेवाले कृषि विभाग के कर्मियों को पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा है. इससे वर्ग तीन और वर्ग चार के करीब 125 कर्मी प्रभावित हैं. इसमें हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और रामगढ़ जिला पड़ता है. चालू वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्ताव भेजते समय रेंज से फॉर्म-3 नहीं भर कर भेजा गया था.
फॉर्म-3 में पदों की स्वीकृति का ब्योरा होता है. इसी आधार पर वित्त विभाग बजट आवंटित कर ट्रेजरी को अॉनलाइन सूचित करता है. ट्रेजरी पैसा निकासी के समय विभाग के प्रस्ताव और वित्त विभाग के आवंटन का मिलान करता है. मिलान कराने के बाद ही पैसे की निकासी होती है. संयुक्त कृषि निदेशक ने जून तथा जिला कृषि पदाधिकारी ने इस समस्या की जानकारी जून और मई माह में कृषि निदेशक और विभागीय सचिव को दी है, इसके बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं निकला है. संयुक्त कृषि निदेशक, हजारीबाग कार्यालय ने जब इस संबंध में वित्त विभाग से संपर्क किया, तो बताया गया कि पैतृक विभाग की गलतियों के कारण वेतन भुगतान में परेशानी हो रही है.
कुछ जिलों ने विशेष आग्रह पर निकाली राशि
हजारीबाग रेंज में पड़नेवाले एक-दो जिलों ने उपायुक्त के विशेष आग्रह पर वेतन की निकासी कर दी है. एक-दो माह की निकासी करने के बाद उन जिलों ने भी मना कर दिया है. हजारीबाग जिले ने पिछले पांच माह से एक रुपये की निकासी भी नहीं की है. उपायुक्त के आग्रह के बाद भी ट्रेजरी से निकासी नहीं हो पायी है.