12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्त की हत्या की, हुआ गिरफ्तार

खूंटी: मुरहू के गुंपरू गांव में 16 अगस्त की रात उंबुलन कंडीर ने घर आये दोस्त नंददेव ओड़ेया की तेजधार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे उंबुलन कंडीर को बुधवार को गांव से गिरफ्तार कर लिया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में डॉ पीपी शाह ने किया. 16 अगस्त की शाम […]

खूंटी: मुरहू के गुंपरू गांव में 16 अगस्त की रात उंबुलन कंडीर ने घर आये दोस्त नंददेव ओड़ेया की तेजधार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे उंबुलन कंडीर को बुधवार को गांव से गिरफ्तार कर लिया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में डॉ पीपी शाह ने किया.

16 अगस्त की शाम नंददेव ओड़ेया गुंपरू में ही स्थित उंबुलन कंडीर के घर गया हुआ था. दोनों शराब के नशे में थे. इसी बीच सात बजे शाम को दोनों के बीच कुछ नोक झाेंक हुई. नशे में धुत उंबुलन कंडीर घर के अंदर से लकड़ी छिलनेवाला बैसला निकाला, फिर नंददेव ओड़ेया के शरीर पर प्रहार कर दिया. मौके पर ही नंददेव की मौत हो गयी.

उंबुलन ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. बुधवार की सुबह वह खुद नंददेव के घर जाकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. किस बात को लेकर दोनों में नोकझोंक हुई, इसका खुलासा अब तक उंबुलन ने पुलिस के समक्ष नहीं किया है. पुलिस ने उंबुलन को जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें