16 अगस्त की शाम नंददेव ओड़ेया गुंपरू में ही स्थित उंबुलन कंडीर के घर गया हुआ था. दोनों शराब के नशे में थे. इसी बीच सात बजे शाम को दोनों के बीच कुछ नोक झाेंक हुई. नशे में धुत उंबुलन कंडीर घर के अंदर से लकड़ी छिलनेवाला बैसला निकाला, फिर नंददेव ओड़ेया के शरीर पर प्रहार कर दिया. मौके पर ही नंददेव की मौत हो गयी.
उंबुलन ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. बुधवार की सुबह वह खुद नंददेव के घर जाकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. किस बात को लेकर दोनों में नोकझोंक हुई, इसका खुलासा अब तक उंबुलन ने पुलिस के समक्ष नहीं किया है. पुलिस ने उंबुलन को जेल भेज दिया है.