14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच खुद की

रांची: चतरा में मनरेगा के तहत बांध निर्माण से संबंधित मामले में निर्माण कार्य से पहले ही रोजगार सेवक, बीडीओ और बीपीओ पर राशि निकाले का आरोप लगाया गया. इस मामले में बीडीओ ने शिकायतकर्ता के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है. बताया गया कि बीडीओ ने मामले की खुद […]

रांची: चतरा में मनरेगा के तहत बांध निर्माण से संबंधित मामले में निर्माण कार्य से पहले ही रोजगार सेवक, बीडीओ और बीपीओ पर राशि निकाले का आरोप लगाया गया. इस मामले में बीडीओ ने शिकायतकर्ता के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है. बताया गया कि बीडीओ ने मामले की खुद जांच कर रिपोर्ट डीडीसी को सौंपी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उक्त मामला आया.

इस पर मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जांच के नाम पर मजाक हो रहा है. जिसके खिलाफ आरोप है, वही जांच कर रहे हैं. श्री वर्णवाल ने मामले की जांच एडीएम से कराने का निर्देश दिया़ इस दौरान 16 शिकायतें सुनी गयीं.

श्री वर्णवाल ने देवघर के पोरिया के आदिवासी टोला में डेढ़ वर्ष से खराब पड़े ट्रांसफाॅरमर को 14 दिन में बदलने का आदेश दिया है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में सरकारी जमीन पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने के मामले में भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी से मामले की जानकारी मांगी है.
गिरिडीह से आयी शिकायत पर ऊर्जा विभाग के नोडल अफसर से कहा कि राज्य के सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देश जारी किया जाये कि जहां से भी 11 हजार वाट के तार घनी आबादी से गुजर रहे हैं, उन सभी जगहों पर गार्ड वायर लगाया जाये. साहेबगंज से आयी शिकायत पर श्री वर्णवाल ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आये आवेदनों काे निष्पादित करने का निर्देश दिया है. वहीं रांची के सर्कुलर रोड में मकान मालिक और किरायेदार (इंस्टीट्यूट संचालक) के बीच किराये की राशि के भुगतान को लेकर चल रहे विवाद से संबंधित मामले में श्री वर्णवाल ने आरक्षी उपाधीक्षक को खुद जाकर मामले को सुलझाने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें