Advertisement
आज सावन की अंतिम सोमवारी, शिवालयों में भक्ताें की भीड़
रांची. रांची के पहाड़ी मंदिर समेत शहर के सभी शिवालयों में सावन की अंतिम सोमवारी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रविवार रात से ही भोलेनाथ के भक्त बड़ी संख्या में पहाड़ी मंदिर पहुंचने लगे थे. पहाड़ी मंदिर में प्रात: साढ़े तीन बजे सरकारी पूजा-अर्चना के बाद शिवालय का पट खोल दिया जायेगा. शाम में […]
रांची. रांची के पहाड़ी मंदिर समेत शहर के सभी शिवालयों में सावन की अंतिम सोमवारी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रविवार रात से ही भोलेनाथ के भक्त बड़ी संख्या में पहाड़ी मंदिर पहुंचने लगे थे. पहाड़ी मंदिर में प्रात: साढ़े तीन बजे सरकारी पूजा-अर्चना के बाद शिवालय का पट खोल दिया जायेगा.
शाम में भगवान भोलेनाथ का अनुपम शृंगार किया जायेगा अौर आरती होगी. इसके बाद बाबा को प्रसाद अर्पित किया जायेगा. भक्त भगवान भोलेनाथ का शृंगार देख सकेंगे और प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे. इधर, रविवार को भी काफी संख्या में भक्त बाबा को जलाभिषेक करने पहुंचे थे. मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मानें तो रविवार को मंदिर पहुंचे भक्ताें की संख्या 25 हजार से अधिक थी. रविवार को शहर के कई मंदिरों और स्थानीय स्तर पर लोगों ने रुद्राभिषेक भी कराया.
काफी संख्या में भक्त आम्रेश्वर धाम गये : अंतिम सोमवारी को बाबा को जलाभिषेक करने के लिए काफी संख्या में भक्त आम्रेश्वर धाम गये. वहां वे लोग अलसुबह जल लेकर पैदल बाबा को जलाभिषेक करने जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement