रांची. मुख्यमंत्री द्वारा उलिहातू गांव के सभी 71 घरों के कच्चे मकानों को पक्का बनाने की घोषणा से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे. ग्रामीणों को अब एक सप्ताह बाद आनेवाले उस वक्त का इंतजार है, जब सरकार के अधिकारी गांव में पक्के मकान के निर्माण की शुरुआत करेंगे. गांव के अंथोनी पूर्ति कहते हैं : ऐसा नहीं है कि गांव में किसी का पक्का मकान नहीं है.
कुछ ग्रामीणों का मकान पक्का है. लेकिन अधिकांश लोग अभी भी मिट्टी की दीवार और खपरैल की छत वाले घरों में ही रहते हैं. अब सबका पक्का मकान होगा. इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी. भगवान बिरसा मुंडा के परिवार के पूर्ण प्रकाश पूर्ति कहते हैं कि सरकार शहीदों के परिवार और गांव के प्रति चिंतित है. लोगों को पक्का घर मिलेगा. यह खुशी की बात है.