विपिन कुमार और विशु कुमार ने भी तनवीर आलम के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोग गोंदा थाना पहुंचे. पूछताछ में तनवीर ने बताया कि विशु अपनी दुकान से सभी को कॉरेक्स सीरप बेचता है, लेकिन मैं जब कल कॉरेक्स लेने पहुंचा, तब मुझे गोली मारने की धमकी दी गयी. इसी का बदला लेने मैं शनिवार को दुकान पहुंचा. तब दुकान के अंदर शटर बंद कर मुझे पीटा गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद तनवीर पक्ष के अन्य लोग भी थाना पहुंचे.
दुकानदार के खिलाफ यह शिकायत करने लगे कि वे अपने दुकान से कोरेक्स सहित अन्य प्रतिबंधित ड्रग युवकों को बेचते हैं, जिस कारण युवक बरबाद हो रहे हैं. गाेंदा थाना प्रभारी अनिल कुमार द्विवेदी ने तत्काल ड्रग इंस्पेक्टर को फोन कर दुकान की जांच करने को कहा, लेकिन कोई जांच करने नहीं पहुंचा. जब पुलिस ने दोनों पक्ष से लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा, तब बाद में दोनों पक्ष लोग आपस में समझौता कर थाना से चले गये.