पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल को दे दी गयी है. मामला रिम्स के हड्डी विभाग के सी-2 वार्ड का है. अधीक्षक सुबह 9:30 बजे वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान मरीज के बेड पर फटी हुई चादर देख कर वे भड़क उठे. उन्होंने वहां मौजूद नर्स से पूछा कि फटी चादरें क्याें बिछायी गयी हैं? इस पर उन्हें बताया गया कि चादरें कम हैं. जब अधीक्षक ने स्टॉक का बॉक्स खुलवाया, तो उसमें 75 नयी और अच्छी चादरें रखी हुई थीं. वहीं वार्ड में 45 मरीज भरती थे. जबकि कुछ मरीज फर्श पर भी थे.
Advertisement
रिम्स : बेड पर बिछायी गयी फटी चादर
रांची: रिम्स में मरीजों की देखभाल में भी लापरवाही बरती जा रही है. मरीजों के बेड की चादरें बदली नहीं जाती. ऐसे में उन्हें फटी हुई चादरों पर सोना पड़ता है. यह लापरवाही शुक्रवार को रिम्स अधीक्षक डॉ एसके चौधरी के निरीक्षण में पकड़ी गयी. अधीक्षक ने इस संबंध में वार्ड की नर्स से एक […]
रांची: रिम्स में मरीजों की देखभाल में भी लापरवाही बरती जा रही है. मरीजों के बेड की चादरें बदली नहीं जाती. ऐसे में उन्हें फटी हुई चादरों पर सोना पड़ता है. यह लापरवाही शुक्रवार को रिम्स अधीक्षक डॉ एसके चौधरी के निरीक्षण में पकड़ी गयी. अधीक्षक ने इस संबंध में वार्ड की नर्स से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.
पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल को दे दी गयी है. मामला रिम्स के हड्डी विभाग के सी-2 वार्ड का है. अधीक्षक सुबह 9:30 बजे वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान मरीज के बेड पर फटी हुई चादर देख कर वे भड़क उठे. उन्होंने वहां मौजूद नर्स से पूछा कि फटी चादरें क्याें बिछायी गयी हैं? इस पर उन्हें बताया गया कि चादरें कम हैं. जब अधीक्षक ने स्टॉक का बॉक्स खुलवाया, तो उसमें 75 नयी और अच्छी चादरें रखी हुई थीं. वहीं वार्ड में 45 मरीज भरती थे. जबकि कुछ मरीज फर्श पर भी थे.
प्रतिदिन चादर बदलने का आदेश
इस लापरवाही पर अधीक्षक काफी नाराज हुए. उन्होंने मेट्रॉन से कहा कि वे सभी वार्ड के नर्सों को आदेश जारी करें कि वे प्रतिदिन चादर बदलें. साथी फटी चादर न बिछाने की हिदायत भी दें. मेट्रान को हर वार्ड में भ्रमण कर इसकी जांच रिपोर्ट भी देने को कहा गया है.
निरीक्षण में मरीजों के बेड पर फटी हुई चादरें मिलीं, जबकि नयी चादर स्टॉक में थीं. नर्स से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नर्सों को निर्देश दिया गया कि अगर वह अपने कार्य में कोताही बरतेंगी, तो कार्रवाई की जायेगी.
डॉ एसके चौधरी, अधीक्षक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement