27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मेलन में देश-विदेश के युवा ले रहे हैं हिस्सा, आदिवासी व्यक्तिवादी बनेंगे, तो बिखर जायेंगे

रांची: इंडिया पेसेफिक इंडिजिनस यूथ नेटवर्क की डॉ मीनाक्षी मुंडा ने कहा कि आदिवासी युवाओं को सामाजिक कार्यों में भी आगे आने की जरूरत है़ यदि भौतिकवाद की दौड़ में व्यक्तिवाद की ओर उन्मुख होते हैं, तो हमारा अस्तित्व बिखर जायेगा़. वह शुक्रवार को प्रथम अंतरराष्ट्रीय आदिवासी युवा सम्मेलन में बोल रही थी़ं झरना, नामकुम […]

रांची: इंडिया पेसेफिक इंडिजिनस यूथ नेटवर्क की डॉ मीनाक्षी मुंडा ने कहा कि आदिवासी युवाओं को सामाजिक कार्यों में भी आगे आने की जरूरत है़ यदि भौतिकवाद की दौड़ में व्यक्तिवाद की ओर उन्मुख होते हैं, तो हमारा अस्तित्व बिखर जायेगा़.

वह शुक्रवार को प्रथम अंतरराष्ट्रीय आदिवासी युवा सम्मेलन में बोल रही थी़ं झरना, नामकुम में 14 अगस्त तक चलनेवाले उक्त कार्यक्रम में झारखंड के अलावे नागालैंड, मणिपुर पश्चिम बंगाल, असम,महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, नेपाल, बांग्लादेश, फिलिपींस, ताइवान के युवा हिस्सा ले रहे हैं. फिलिपींस के जूलीयस सीजर दगुइतन ने कहा कि आदिवासी समाज में युवा ही परिवर्तन ला सकते है़ं उन्होंने झारखंड के आदिवासी युवाओं इंटर्नशिप के लिए फिलिपींस आमंत्रित किया़ नेपाल के फुलमान ने संयुक्त राष्ट्र के आदिवासियों से जुड़े घोषणा पत्र की जानकारी दी़

वहीं विनीत मुंडू ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के पक्ष के बारे में बताया़ मणिपुर के जितेन यमनम ने आदिवासी स्वशासन व्यवस्था, एलिना होरो सी-डॉ व नागा जनजाति के कनातो चोपय ने जलवायु परिवर्तन के बारे में जानकारी दी़ आयोजन में डॉ अभय सागर मिंज, झारखंड इंडिजेनस एंड ट्राइबल पीपुल फॉर ऐक्शन की टीम की प्रमुख भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें