Advertisement
बैकअप वापस लाने की कार्रवाई शुरू
रांची: जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री डीड का बैकअप लाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके सीडी से दस्तावेज री-स्टोर किया जा रहा है. ऐसे में जल्द ही लोगों को 2008 से लेकर 2016 तक का डीड मिल सकेगी. हालांकि, इस साल के मार्च से लेकर मई तक के बीच हुए रजिस्ट्री की […]
रांची: जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री डीड का बैकअप लाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके सीडी से दस्तावेज री-स्टोर किया जा रहा है. ऐसे में जल्द ही लोगों को 2008 से लेकर 2016 तक का डीड मिल सकेगी.
हालांकि, इस साल के मार्च से लेकर मई तक के बीच हुए रजिस्ट्री की डीड अभी नहीं मिल सकेगी. उसका भी बैकअप लाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इसमें कुछ तकनीकी पेंच है, जिसकी वजह से इसमें समय लगेगा. आइजी रजिस्ट्रेशन बाल मुकुंद झा ने कहा कि सारा बैकअप लगभग आ गया है. इसे अपलोड किया जा रहा है. इस तरह बैक अप तैयार हो जायेगा. उन्होंने बताया कि मार्च से ढाई महीने का बैक-अप अभी नहीं मिलेगा, लेकिन उसे भी जल्द से जल्द री-स्टोर कर दिया जायेगा.
ये है मामला : राज्य के सभी रजिस्ट्री कार्यालय के कंप्यूटर से रजिस्ट्री डीड सहित अन्य दस्तावेज गायब हो गये थे. इसे गायब हुए एक माह से ज्यादा समय हो गया है. लोग डीड का नकल लेने के लिए दौड़ रहे थे. वहीं, बैंक से कर्ज लेने आदि मामलों में भी लोगों को रजिस्ट्री कार्यालय से क्लीयरेंस नहीं मिल रहा था. इस वजह से उन्हें कर्ज लेने में भी परेशानी हो रही थी. काफी प्रयास के बाद भी दस्तावेज कंप्यूटर में री-स्टोर नहीं हो रहे थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement