23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिंदु गंझू के पास से जब्त 22 लाख किसके, नहीं पता चला

रांची: चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र में 30 नवंबर 2015 को पुलिस ने टीपीसी के उग्रवादी बिंदु गंझू को 22 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. अब तक पुलिस की जांच में सिर्फ यह पता चल पाया है कि रुपया कमेटी का है. वही कमेटी, जो टंडवा में आम्रपाली कोलियरी के ट्रांसपोर्टरों से वसूली […]

रांची: चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र में 30 नवंबर 2015 को पुलिस ने टीपीसी के उग्रवादी बिंदु गंझू को 22 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. अब तक पुलिस की जांच में सिर्फ यह पता चल पाया है कि रुपया कमेटी का है. वही कमेटी, जो टंडवा में आम्रपाली कोलियरी के ट्रांसपोर्टरों से वसूली करती है, लेकिन कमेटी के किन लोगों ने बिंदु गंझू को रुपये दिये थे, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है.

सिर्फ यही पता चला है कि बिंदु गंझू कमेटी से पैसा लेकर भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर मनोहर गंझू को पहुंचाने जा रहा था. पिछले दिनों हजारीबाग प्रमंडल के डीआइजी उपेंद्र प्रसाद ने इस मामले के अनुसंधान की समीक्षा की. समीक्षा रिपोर्ट में उन्होंने लिखा है : एसडीपीओ टंडवा और चतरा के एसपी ने अनुसंधानक को निर्देश दिया है कि यदि आम्रपाली कमेटी के लोग इसमें शामिल हैं, तो उनका नाम पता कर सत्यापन कर कार्रवाई करें.


इस निर्देश से यह प्रतीत होता है कि अभी तक के अनुसंधान से एएसपी टंडवा और एसपी चतरा इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाये हैं कि बरामद इतनी बड़ी राशि आम्रपाली संचालन कमेटी के थे, जिसमें बिंदेश्वर गंझू उर्फ बिंदु गंझू के अतिरिक्त अन्य लोग भी शामिल हैं. बरामद राशि कहां से आयी, इसके बारे में निश्चित निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना अनुसंधान की गुणवत्ता की नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है. डीआइजी ने यह भी लिखा है कि इस मामले को दर्ज करने और जब्ती सूची तैयार करने में भी अभियुक्त के पक्ष को ही फायदा पहुंचाने का काम किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें