इधर, घटना की सूचना मिलने पर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष रंधीर कुमार चौधरी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार महतो, ओरमांझी पूर्वी जिप सदस्य सरिता देवी, सिकिदिरी मंडल अध्यक्ष सुनील महतो, नीलमोहन पहान, वीरेंद्र प्रसाद साहू, चमरू बेदिया, दिगंबर महतो, रामनंदन महतो, मुसलिम फैजी, नाजीर खान सहित क्षेत्र के कई लोग मृतक के घर पहुंचे. परिजनों को ढांढस बंधाया.
Advertisement
सिकिदरी में हाथियों का उत्पात, ग्रामीण को पटक कर मार डाला
सिकिदिरी: प्रखंड के चाडू पंचायत अंतर्गत सांडी गांव निवासी अघनु महतो को हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला. अघनु (50 वर्ष) शौच के बाद घर लौट रहा था. घटना मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे की है. झुंड में 13 हाथी थे. घटना अघनु महतो के घर से मात्र 50 से 60 फीट की दूरी पर […]
सिकिदिरी: प्रखंड के चाडू पंचायत अंतर्गत सांडी गांव निवासी अघनु महतो को हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला. अघनु (50 वर्ष) शौच के बाद घर लौट रहा था. घटना मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे की है. झुंड में 13 हाथी थे. घटना अघनु महतो के घर से मात्र 50 से 60 फीट की दूरी पर घटी. अघनु अपने पीछे पत्नी कौशला देवी, दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
घटना की सूचना मिलने पर विधायक रामकुमार पहान सांडी गांव पहुंचे. कौशला देवी को सांत्वना दी. परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की बाबत सरकार तक संदेश पहुंचाने की भी बात कही. वहीं वन विभाग की ओर से 50 हजार की सहायता राशि विधायक व वनपाल रामबालक प्रसाद ने कौशला देवी को सौंपी.
भुसूरजारा गड़ा में तीन घंटे मचाया उत्पात
सांडी गांव की घटना से पूर्व हाथियों ने चार घर के भुसूरजारा गड़ा गांव को घेर कर रात एक बजे से तड़के चार बजे तक उत्पात मचाया. धनेश्वर महतो, समलू महतो, करमू महतो व डिबरू महतो के घर को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गये. घर के लोगों ने कमरे व छत पर छिप कर जान बचायी. इस दौरान तीन साल की मधु कुमारी घायल हो गयी. विधायन ने वन विभाग से पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है. गौरतलब है कि सिकिदिरी क्षेत्र में हाथी एक सप्ताह से उत्पात मचा रहे हैं. इस दौरान हाथी कई गांवों में दर्जन भर से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement