25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एतवा हत्याकांड: बाबूलाल मरांडी ने जगन्नाथपुर थाना में दिया धरना, कहा जमीन कारोबार में संलिप्त पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करे सरकार

रांची : हटिया निवासी भूतपूर्व सैनिक एतवा कच्छप की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झाविमो सुप्रीमो व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जगन्नाथपुर थाना में धरना दिया़ झाविमो ने सोमवार को 12 से दो बजे दिन तक धरना कार्यक्रम आयोजित किया था़ धरना के दौरान झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपने […]

रांची : हटिया निवासी भूतपूर्व सैनिक एतवा कच्छप की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झाविमो सुप्रीमो व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जगन्नाथपुर थाना में धरना दिया़ झाविमो ने सोमवार को 12 से दो बजे दिन तक धरना कार्यक्रम आयोजित किया था़ धरना के दौरान झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में यह पहला मौका है कि हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुझे थाना के सामने धरना देना पड़ रहा है़ उन्होंने कहा कि सरकार जमीन कारोबार में संलिप्त व संरक्षण देनेवाले पुलिस अफसरों को चिह्नित कर कार्रवाई करे़ पुलिस अफसरों का जमीन कारोबारी के साथ सांठगांठ का पता सरकार आसानी से लगा सकती है़ .
जब बड़े राजनेताओं का फोन टेप हो सकता है, तो जमीन कारोबारी व पुलिस अफसरों का फोन टेप कर उन्हें चिह्नित क्यों नहीं किया जा सकता है़ उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या के आरोपी को नहीं पकड़ पा रही है, इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है़ गौरतलब है कि हटिया निवासी एतवा कच्छप की 27 जुलाई को उनके घर के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी़ वह जमीन कारोबार से जुड़े हुए थे.

धरना कार्यक्रम में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों काे तैनात किया गया था़ डीएसपी शिवेंद्र धरना के दौरान वहां उपस्थित थे़ श्री मरांडी ने कहा कि कुछ सालों से जगन्नाथपुर इलाके में अपराध में बढ़ोतरी हुई है़ एतवा कच्छप का परिवार काफी गरीब है, लेकिन अभी तक उनके परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा नहीं दिया गया है़ सरकार मृतक के परिवार को हर माह पांच हजार रुपये पेंशन दे़ साथ ही सरकार उसके बच्चों के शिक्षा की पूरी जिम्मेवारी ले़ उन्होंने कहा कि यदि आरोपी नहीं पकड़े जाते हैं, तो झाविमो एसपी, एसएसपी के कार्यालय पर धरना देगा़ उससे भी बात नहीं बनी, तो हम मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे़

सरकार अपराध पर अंकुश लगाये, नहीं तो जनता सड़क पर उतेरगी : बंधु तिर्की
धरना कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में राज्य में अपराध में बढ़ोतरी हुई है़ सरकार अपराध पर अंकुश नहीं लगा पा रही है़ भाजपा के कार्यकर्ता पर भी आये दिन हमला हाेता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती़ सरकार अपराध पर अंकुश लगाये, नहीं तो अाक्रोशित जनता सड़क पर उतेरगी़ जिसे संभालना सरकार के लिए मुश्किल हो जायेगा़ कार्यक्रम में राजीव रंजन मिश्रा, आदित्य मोनू, शोभा यादव, सुनील गुप्ता, अनीता गाड़ी, नदीम इकबाल, राम मनोज साहू ने भी विचार रखे़ मृतक की पत्नी अाशा कच्छप व भाई ने घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी़ धरना कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ हटिया के काफी ग्रामीण भी उपस्थित थे़
तीन दिन में अपराधी पकड़ायेंगे : थाना प्रभारी
इस दौरान जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बाबूलाल मरांडी को आश्वस्त किया कि एतवा कच्छप के हत्या के आरोपी तीन दिनों में पकड़े जायेंगे़ उन्होंने कहा कि शूटर की पहचान हो गयी है़ उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाया जा रहा है, क्योंकि बिना साक्ष्य के गिरफ्तार अपराधी काे सजा नहीं मिल सकती है़ उन्होंने कहा कि उनके एक साल के कार्यकाल में चार हत्या हुई़ उनमें एक हत्या चंदन सिंह की हुई थी, जिसे दो दिन में डिटेक्ट कर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था़ दूसरी हत्या पीएलएफआइ द्वारा बिरसा चौक पर हुई थी, उसका भी तीन दिन में खुलासा हो गया था. तीसरी हत्या जगन्नाथपुर मंदिर के पास गुलगुलिया द्वारा किया गया था, उसे भी दो दिन में डिटेक्ट कर लिया गया था़ एतवा कच्छप की चौथी हत्या मेरे कार्यकाल में हुई है, उसके आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें