23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलों से नहीं जुड़ेंगे राशन कार्ड में नाम

रांची: खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सभी कार्य विभाग द्वारा पूरे कर लिए गये हैं. राज्य में दो करोड़ 63 लाख 88 हजार लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में लाया गया है. 10 अगस्त से नये नाम जोड़ने […]

रांची: खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सभी कार्य विभाग द्वारा पूरे कर लिए गये हैं. राज्य में दो करोड़ 63 लाख 88 हजार लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में लाया गया है. 10 अगस्त से नये नाम जोड़ने अथवा हटाने का अधिकार जिला को नहीं होगा, बल्कि यह काम विभाग द्वारा राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम के तहत किया जायेगा.

मंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन के सभागार में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कई जगहों से शिकायत मिली है कि गलत तरीके से लोगों के नाम जोड़े अथवा हटाये गये हैं. अब से इसे देखने का काम राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा किया जायेगा. जिन लोगों को राशन कार्ड मिल गया है, उन्हें राशन कार्ड से राशन और किरासन मिलेगा, जबकि जो लोग खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में नहीं आ पाये हैं, उनके लिए सफेद कार्ड बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

पहले यह निर्णय लिया गया था कि जो लोग खाद्य सुरक्षा के दायरे में नहीं आते, उन सबका सफेद राशन कार्ड बनाया जायेगा, परंतु अब सिर्फ उन्हीं लोगों का राशन कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है, जो सफेद कार्ड बनवाना चाहेंगे.मंत्री ने बताया कि गाड़ियों में जीपीएस लगाने के लिए विभाग ने जैप आइटी को टेंडर करने का काम दिया है. इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक तराजू की खरीद के लिए भी जैप आइटी को जिम्मा दिया गया है. इसका तकनीकी बिड खुल चुका है. वित्तीय प्रस्ताव खुलने वाला है. बायोमेट्रिक्स सिस्टम के तहत पहले चरण में आठ जिलों में पॉइंट ऑफ सेल मशीन के माध्यम से अनाज वितरण अगस्त माह से शुरू हो जायेगा. यह काम तीन चरणों में होना है.

चावल दिवस की तिथि बदली
मंत्री ने बताया कि चावल दिवस की तिथि में भी फेरबदल किया गया है. अब महीने की 14, 15, 16 और 24, 25, 26 तारीख को चावल दिवस मनाया जायेगा. उन्होंने बताया हमारी व्यवस्था देश के किसी भी सक्षम राज्य की व्यवस्था से बेहतर ही है.
रवि रंजन को विदाई : इस मौके पर विभाग के विशेष सचिव रहे रवि रंजन, जिनका तबादला कौशल विकास मिशन में मिशन निदेशक के पद पर हुआ है, उन्हें मंत्री तथा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विदाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें