25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहल्लों में बाढ़ जैसा मंजर सड़कों पर नदी का नजारा

रांची: पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से नालों का पानी सड़क पर आ गया और सड़कें तालाब की तरह दिखने लगीं. बारिश से बचने के लिए कई लोग अपने दोपहिया वाहन सड़कों पर खड़े कर दुकानों और छज्जों के नीचे खड़े हो गये, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बारिश […]

रांची: पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से नालों का पानी सड़क पर आ गया और सड़कें तालाब की तरह दिखने लगीं. बारिश से बचने के लिए कई लोग अपने दोपहिया वाहन सड़कों पर खड़े कर दुकानों और छज्जों के नीचे खड़े हो गये, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

बारिश बंद होने के बाद प्रमुख सड़कों पर घुटने पानी जमा हो था, जसकी वजह से कई मुख्य सड़कों पर घंटे भर जाम लगा रहा. उधर, हरमू रोड स्थित किशोरगंज चौक पर बारिश का पानी जमा हो गया, जिसकी वजह से वहां जाम लग गया. ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर को खुद मौके पर आना पड़ा. यहां साइकिल से घर जा रही एक स्कूली छात्रा पानी में फंस गयी. डीएसपी ने बच्ची को साइकिल सहित पानी से बाहर निकाल कर घर जाने में मदद की़ काफी मशक्कत के बाद यहां यातायात सुचारु हुआ.
पुलिसकर्मी पुरस्कृत : भारी बारिश में बेहतरीन कार्य करने के लिए ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर, जमादार आरपी पासवान को प्रशस्ति पत्र व पांच पुलिसकर्मियों को 500-500 रुपये का नगद पुरस्कार इनाम के रूप में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दिया़.
रातू रोड में जलमग्न हुई गलियां, कचहरी रोड भी लबालब
झमाझम बारिश से रातू रोड के इंद्रपुरी सहित उसके आसपास के मोहल्ले पूरी तरह से जलमग्न हो गये. सड़कों पर पानी इस कदर जमा हो गया था कि सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा था. कुछ यही स्थिति कांके रोड पुलिस लाइन स्थित इंदिरा नगर का भी रहा. यहां की सड़कें भी बारिश के पानी से पूरी तरह जलमग्न हो गयी थीं. वहीं, बांधगाड़ी स्थित शांतिपुरम में कई अपार्टमेंट के बेसमेंट में भी बारिश का पानी भर गया था. चेशायर होम रोड में तो जलजमाव की यह स्थिति थी की दो पहिया वाहनों के चक्के यहां डूब जा रहे थे. उधर, कचहरी चौक स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप की सड़क, बिहार क्लब गली, हलधर प्रेस गली, नऊवा टोली, मेन रोड डेली मार्केट फल मंडी आदि स्थलों में बारिश का पानी घरों व दुकानों में भी घुस गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें