21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर, सात लोग घायल

अरगोड़ा चौक के पास हुआ हादसा बिहार के बक्सर से आ रही थी बस हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार, पुलिस ने वाहन जब्त किया रांची : अरगोड़ा चौक पर रविवार तड़के चार बजे एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. बस बक्सर से रांची आ रही थी. दुर्घटना के बाद […]

अरगोड़ा चौक के पास हुआ हादसा बिहार के बक्सर से आ रही थी बस
हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार, पुलिस ने वाहन जब्त किया
रांची : अरगोड़ा चौक पर रविवार तड़के चार बजे एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. बस बक्सर से रांची आ रही थी. दुर्घटना के बाद बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गयी. घटना में बस में सवार करीब सात यात्री घायल हो गये. वे घटना के बाद खुद ही इलाज कराने के लिए चले गये. जबकि बस और ट्रक का चालक वाहन छोड़ कर वहां से भाग निकले. सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनाें वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार बस में सवार यात्री मामूली रूप से घायल हुए थे. इसलिए वे खुद की इलाज के लिए चले गये. इस वजह से घायल यात्री के नाम के बारे पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी.
कुजू में दो लोग घायल : ओपी क्षेत्र के लोहागेट में रविवार को स्विफ्ट व इंडिगो कार की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया गया. जानकारी के अनुसार चौपारण निवासी उमेश साव अपनी स्वीफ्ट कार ( जेएच02एजे- 3967 ) से रामगढ़ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रांची से हजारीबाग इंडिगो कार (जेएच01एटी-5164) पर सवार होकर जा रहे लालपुर रांची निवासी संजय कुमार सिन्हा की कार की टक्कर स्विफ्ट कार से हो गयी. इसमें दोनों घायल हो गये.
सड़क हादसे में लालपुर के चार घायल
रांची-मांडू. मांडू थाना क्षेत्र अंर्तगत मांडू चट्टी चौक के निकट एनएच 33 पर रविवार को सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीण व एनएचएआइ विभाग की एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू ले जाया गया, जहां केंद्र के चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया. सभी घायल एक ही परिवार के बताये जाते हैं.
जानकारी के अनुसार अलमा तिर्की, सोनामिका कच्छप, शैलेसटीन कच्छप और रोबिन कच्छप चालक सभी लालपुर रांची निवासी अपनी मारुति वैन संख्या बीआर 14एफ /0079 पर सवार होकर हजारीबाग स्थित चर्च से प्रेयर कर रांची लौट रहे थे, उसी समय मांडू चटी चौक पर विपरीत दिशा से आ रही सुधा दूध लदे टेंपो ने जोरदार धक्का मार दिया. इससे टेंपो चालक कुजू निवासी नरेंद्र सिंह समेत मारुति पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें