BREAKING NEWS
डायन के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा
रांची : डायन-बिसाही के नाम पर निर्दोष लोगों की हो रही हत्या की रांची बचाव मंच ने निंदा की है. मंच की संयोजिका चंद्र रश्मि ने कहा कि बुंडू के हांजेद गांव के रोसेल टोली में गुरुवार की रात तीन लोगों की हत्या अत्यंत दुखद है. मंच की अोर से मांग की गयी कि मृतक […]
रांची : डायन-बिसाही के नाम पर निर्दोष लोगों की हो रही हत्या की रांची बचाव मंच ने निंदा की है. मंच की संयोजिका चंद्र रश्मि ने कहा कि बुंडू के हांजेद गांव के रोसेल टोली में गुरुवार की रात तीन लोगों की हत्या अत्यंत दुखद है.
मंच की अोर से मांग की गयी कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये. इसके अलावासोमवारी देवी को पुलिस सुरक्षा प्रदान करे. दोषियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की गयी है. मंच के सदस्य जल्द ही बुंडू के हांजेद गांव का दौरा करेंगे. निंदा करनेवालों में मंच की सदस्य सोनाली अक्षुणा, संगीता, रीना मजूमदार, शौकत अंसारी, दीपक तिर्की, अनिल मुंडा सहित अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement