रांची : नाबालिग ने पूछताछ में आरोप को स्वीकार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे रिमांड होम भेज दिया. वहीं, पुलिस ने बच्ची को परिजनों की देखरेख में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार बच्ची के परिजन भी कोकर तिरिल के रहनेवाले हैं. बच्ची और आरोपी नाबालिग का घर […]
रांची : नाबालिग ने पूछताछ में आरोप को स्वीकार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे रिमांड होम भेज दिया. वहीं, पुलिस ने बच्ची को परिजनों की देखरेख में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार बच्ची के परिजन भी कोकर तिरिल के रहनेवाले हैं. बच्ची और आरोपी नाबालिग का घर आसपास ही है. पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ दुष्कर्म और पाेक्सो एक्ट के अंतर्गत केस भी दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार बच्ची की मां और पिता तिरिल में ही एक दुकान चलाते हैं. घटना दिन के करीब 10 बजे की है. दोनों अपनी दुकान पर थे. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच आरोपी नाबालिग वहां पहुंचा और बच्ची को बहला-फुसला कर उसके घर में ले गया और वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद बच्ची चिल्लाते हुए कमरे में भागने लगी. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गये. इसके बाद आरोपी नाबालिग को कमरे में बंद कर पिटाई की और घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस वहां पहुंची और नाबालिग को गिरफ्तार कर थाना लेकर पहुंची. पीड़ित बच्ची के परिजन भी थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बच्ची की मां पुलिस के पास रोने लगी. घटना के दौरान आरोपी नाबालिग के घर में भी कोई नहीं था. जब नाबालिग के मां को अपने पुत्र के पकड़े जाने की सूचना मिली, तब वह करीब एक बजे सदर थाना पहुंची.
बच्ची की मां ने समझौता करने से किया इनकार
आरोपी नाबालिग की मां पीड़ित बच्ची की मां से कहने लगी, मेरे पुत्र से गलती हो गयी, मेरे बेटे को माफ कर दो, जीवन बरबाद हो जायेगा. इस पर बच्ची की मां राेते हुए कहनी लगी, अगर घटना आपकी बेटी के साथ होती, तब आप क्या करती. मेरी बच्ची के साथ गलत हुआ है. मैं मामले को दबा नहीं सकती हूं. बिना शिकायत दर्ज कराये आरोपी को नहीं छोड़ सकती. पीड़ित बच्ची की मां ने किसी प्रकार का समझौता करने या माफी देने से इनकार कर दिया.