उन्होंने निवेशकों से कहा िक शिक्षा के क्षेत्र में भी निवेश करें. इस मौके पर पोलैंड के राजदूत थॉमस लुकासा ने कहा िक पोलैंड सरकार झारखंड में खनन के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी निवेश करना चाहती है. रांची व जमशेदपुर में निवेश की संभावनाओं पर सकारात्मक विचार किया जा रहा है. पोलैंड सरकार जल्द ही इस पर काम शुरू करना चाहती है.
Advertisement
शिक्षा के क्षेत्र में भी निवेश करें : रघुवर
रांची: नयीदिल्ली के होटल ली मैरेडियन में शुक्रवार को वर्ल्ड एजुकेशन समिट का उदघाटन सीएम रघुवर दास ने किया. इस मौके पर श्री दास ने कहा कि शिक्षा अच्छी होगी, तभी अर्थव्यवस्था बेहतर होगी. उन्होंने निवेशकों से कहा िक शिक्षा के क्षेत्र में भी निवेश करें. इस मौके पर पोलैंड के राजदूत थॉमस लुकासा ने […]
रांची: नयीदिल्ली के होटल ली मैरेडियन में शुक्रवार को वर्ल्ड एजुकेशन समिट का उदघाटन सीएम रघुवर दास ने किया. इस मौके पर श्री दास ने कहा कि शिक्षा अच्छी होगी, तभी अर्थव्यवस्था बेहतर होगी.
उन्होंने निवेशकों से कहा िक शिक्षा के क्षेत्र में भी निवेश करें. इस मौके पर पोलैंड के राजदूत थॉमस लुकासा ने कहा िक पोलैंड सरकार झारखंड में खनन के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी निवेश करना चाहती है. रांची व जमशेदपुर में निवेश की संभावनाओं पर सकारात्मक विचार किया जा रहा है. पोलैंड सरकार जल्द ही इस पर काम शुरू करना चाहती है.
जॉब ऑरिएंटेड एजुकेशन दिलाना चाहती है सरकार : मुख्यमंत्री ने शिक्षण संस्थाओं को राज्य में निजी विश्वविद्यालय खोलने का आमंत्रण देते हुए उनको हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने निवेशकों से कहा कि झारखंड में केवल उद्योग और आइटी में ही नहीं, शिक्षा के क्षेत्र में भी निवेश करें. राज्य के युवाओं को वैश्विक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने में हिस्सेदार बने. झारखंड सरकार अच्छे निजी विश्वविद्यालयों को आमंत्रित करना चाहती है. राज्य के नौजवानों को जॉब ऑरिएंटेड एजुकेशन दिलाना चाहती है. झारखंड में एमिटी विश्वविद्यालय की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू हो रही हैं. कई अन्य निजी विश्वविद्यालयों ने राज्य में निवेश का अनुरोध किया है. राज्य के माइंस सेक्टर में भी काफी संभावनाएं हैं.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चुनौती : मुख्य सचिव : कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने निवेशकों से अगले पांच वर्षों में झारखंड को पूर्वी भारत का नॉलेज हब बनाने में सहयोग मांगा. उन्होंने कहा : झारखंड सरकार प्रदेश को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नॉलेज हब के रूप में विकसित करना चाहती है.
रघुवर दास को वर्ल्ड लीडरशिप अवार्ड: झारखंड में किये जा रहे विकास कार्यों को देखते हुए वर्ल्ड एजुकेशन समिट में मुख्यमंत्री रघुवर दास को वर्ल्ड लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक एलेट्स के सीइओ डॉ रवि गुप्ता मौजूद थे . कार्यक्रम में मैट्रिक्स के सीइओ रवि पंचानन, प्रजोध राजन समेत शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कई लोग मौजूद थे.
पहले सीएम बने रघुवर वर्ल्ड एजुकेशन समिट का उदघाटन करनेवाले देश के पहले मुख्यमंत्री बने रघुवर दास. इससे पूर्व भारत में हुए इस समिट का उदघाटन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम व पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने किया था.
माइक्रोसॉफ्ट के साथ 19 को होगा एमओयू
रांची. सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट झारखंड में निवेश करेगी. 19 अगस्त को कोलकाता में माइक्रोसॉफ्ट के साथ एमओयू होगा. माइक्रोसॉफ्ट झारखंड में स्किल डेवलपमेंट, डाटा सेंटर और आइटी सेक्टर डेवलपमेंट के लिए तीन एमओयू करेगी. माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक नीरज गिल और मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ हुई बैठक में झारखंड में निवेश पर माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सहमति दे दी. सीएम ने डीपीआर बना कर अाइटी विभाग को सौंपने का निर्देश दिया. यह भी कहा कि 19 अगस्त को कोलकाता में होनेवाले रोड शो में माइक्रोसॉफ्ट के साथ एमओयू होगा. वहीं कम्युनिटी रेडियो के लिए ब्रॉडकास्टिंग इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड के साथ भी कोलकाता में एमओयू होगा. यह कंपनी झारखंड के विभिन्न जिलों में कम्युनिटी रेडियो प्रणाली का प्रसार करेगी. मुख्यमंत्री के साथ शुक्रवार को नयी दिल्ली के होटल ली मिरेडियन में हुई वन टू वन मीटिंग में इन दोनों कंपनियों ने झारखंड में निवेश पर सहमति जतायी है.
कई कंपनियों ने झारखंड में रुचि दिखायी : बताया गया कि मुख्यमंत्री के साथ रामा पेपर के एमडी प्रमोद अग्रवाल, फैब इंडिया के एमडी विलियम बिसेल, बीएसएल ग्रुप के सीइओ कैप्टन भरत सभरवाल, सोनालिका के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, पनजिंग कोल के सू पी, ओएसअाइ स्टील प्राइवेट लिमिटेड के एमडी प्रदीप सरावगी समेत जीकएएम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, गोयल इंजीनियर्स, वर्धमान एस्टेट एंड डेवलपर्स, ज्योति स्ट्रक्चर, सब इंफ्रा के प्रतिनिधियों ने भी बातचीत की. इन कंपनियों ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी है. मुख्यमंत्री ने इन्हें विस्तृत प्रस्ताव लेकर झारखंड आने का आमंत्रण दिया है. उन्होंने फरवरी में होनेवाले ग्लोबल समिट में भी सभी उद्यमियों को आमंत्रित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement