Advertisement
शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की अनुशंसा
रांची: उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने विवि में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की अनुशंसा कर दी है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने नियुक्ति की अनुशंसा संबंधित विश्वविद्यालय से की है. विश्वविद्यालय नियुक्ति की अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग को भेजेगा. रांची विश्वविद्यालय को छोड़ कर सभी विवि में नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर […]
रांची: उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने विवि में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की अनुशंसा कर दी है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने नियुक्ति की अनुशंसा संबंधित विश्वविद्यालय से की है. विश्वविद्यालय नियुक्ति की अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग को भेजेगा.
रांची विश्वविद्यालय को छोड़ कर सभी विवि में नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर क्लियर कर लिया गया है. रोस्टर को कार्मिक विभाग की भी स्वीकृति मिल गयी है. रांची विवि के आरक्षण रोस्टर पर कार्मिक विभाग द्वारा कुछ बिंदुआें पर जानकारी मांगी गयी थी. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने फिर से फाइल कार्मिक विभाग को भेज दी है. कार्मिक की स्वीकृति के बाद रांची विवि में भी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. कोल्हान विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि, विनोबा भावे विवि व सिदो-कान्हो विवि में सहायक प्राध्यापक के 733 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा सह प्राध्यापक के 82, प्राध्यापक के 39 व प्राचार्य के 23 पदों पर नियुक्ति होगी. उल्लेखनीय है कि राज्य गठन के बाद से अब तक कॉलेजों में मात्र एक बार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. वर्ष 2008 में झारखंड के विश्वविद्यालय में लगभग 850 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. इसके बाद से विवि में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. शिक्षकों की कमी के कारण कॉलेजों में पठन-पाठन बाधित हो रहा है.
कोल्हान विवि में सबसे अधिक पद
कोल्हान विवि में सहायक प्राध्यापक के सबसे अधिक पद है. कोल्हान विवि में सहायक प्राध्यापक के 274, विनोबा भावे विवि में 208 व सिदो-कान्हो विवि में 188 पद है. नीलांबर-पीतांबर विवि में केवल स्नातकोत्तर विभाग में ही नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है. विवि के अंगीभूत कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए विवि द्वारा भेजे गये प्रस्ताव में कार्यरत सहायक प्राध्यापक की कोटि स्पष्ट नहीं होने के कारण आरक्षण रोस्टर को स्वीकृति नहीं दी गयी. नीलांबर-पीतांबर विवि में स्नातकोत्तर विभाग में 63 सहायक प्राध्यापक, 42 सह प्राध्यापक व 21 प्राध्यापक की नियुक्ति की जायेगी. विनोबा भावे विवि के कॉलेजों में 15 तथा नीलांबर-पीतांबर व सिदो-कान्हो विवि के कॉलेजों में चार-चार प्राचार्यों की नियुक्ति की जायेगी.
जेट के लिए भी भेजा पत्र
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने झारखंड पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू करने की भी अनुशंसा झारखंड लोक सेवा आयोग को भेज दी है. आयोग द्वारा प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी थी. विभाग ने आयोग को जानकारी उपलब्ध करा दी है. जेट की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने की संभावना है.
महिलाअों को पांच फीसदी का आरक्षण
विवि शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं को पांच फीसदी का आरक्षण दिया गया है. इसके अलावा खिलाड़ियों को दो फीसदी व नि:शक्त अभ्यर्थियों को तीन फीसदी का आरक्षण मिलेगा. विवि को नियमित व बैकलॉग नियुक्ति की अलग-अलग अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग को भेजेने को कहा गया है. नीलांबर-पीतांबर विवि में में कुलसचिव, उप कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक के एक-एक पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है. विवि में दो सहायक कुलसचिव की भी नियुक्ति की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement