18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 44 देशों के राजदूतों को संबोधित करेंगे सीएम

रांची: नयी दिल्ली में रोड शो के दूसरे दिन पांच अगस्त को मुख्यमंत्री रघुवर दास 44 देशों के राजदूत व प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. इन्हें झारखंड में निवेश के लिए अामंत्रण देंगे. मुख्यमंत्री ब्राजील, बुड़ूंगी, फिजी, गुयेना, कजाकिस्तान, मालवी, माॅरिशस, मोजेंबिक, नाइजीरिया, सऊदी अरब, तजाकिस्तान, टर्की, बेल्जियम, रिपब्लिक अॉफ कोरिया, मेक्सिको, अॉस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, म्यांमार,दक्षिण अफ्रीका, […]

रांची: नयी दिल्ली में रोड शो के दूसरे दिन पांच अगस्त को मुख्यमंत्री रघुवर दास 44 देशों के राजदूत व प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. इन्हें झारखंड में निवेश के लिए अामंत्रण देंगे.

मुख्यमंत्री ब्राजील, बुड़ूंगी, फिजी, गुयेना, कजाकिस्तान, मालवी, माॅरिशस, मोजेंबिक, नाइजीरिया, सऊदी अरब, तजाकिस्तान, टर्की, बेल्जियम, रिपब्लिक अॉफ कोरिया, मेक्सिको, अॉस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, म्यांमार,दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, गुनिया, सुरीनाम,टोगो, ट्यूनिशिया, भूटान, मलेशिया आदि देशों के राजदूत के साथ बैठक करेंगे.
माइक्रोसॉफ्ट व फैब इंडिया के साथ निवेश को लेकर होगी बात : सीएम पांच अगस्त को भी 10 से अधिक कंपनियों के साथ वन-टु-वन मीटिंग करेंगे. इन कंपनियों के साथ झारखंड में निवेश के मुद्दे पर बात होगी. झारखंड में किये गये श्रम सुधार व इज अॉफ डूइंग बिजनेस में झारखंड के तीसरे स्थान पर आने की खासतौर पर जानकारी दी जायेगी. यह भी बताया जायेगा कि मेक इन इंडिया का सपना मेक इन झारखंड से पूरा होगा.
इनके साथ होगी बैठक
मेदांता हॉस्पिटल, माइक्रोसॉफ्ट, रामा पेपर, एचसीएल, शिव नाडर यूनिवर्सिटी, फैब इंडिया, बीएसएल, सोनालिका, पनजिंग कोल, ओएसआइ स्टील प्राइवेट लिमिटेड, केपीएंडएस एसोसिएट्स, जीकेएम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, गोयला इंजीनियर्स , वर्धमान एस्टेट एंड डेवलपर, इंटरनेशनल इंटरप्राइजेज सिंगापुर, ज्योति स्ट्रक्चर लिमिटेड, सबइंफ्रा व रिपब्लिक अॉफ इंडोनेशिया के प्रतिनिधि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें