रांची: झामुमो की ओर से स्व सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो और कांग्रेस की ओर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलगीर आलम द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदे जाने के बाद राजद तनातनी के मूड में है.
राजद अपने प्रत्याशी प्रेमचंद गुप्ता को लेकर सरकार के अंदर आर-पार को लेकर तैयार है. मंगलवार को राजद विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है.
इसमें पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी. झामुमो द्वारा प्रत्याशी की घोषणा के बाद पार्टी विधायक दल की नेता अन्नपूर्णा देवी ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद से बात की. लालू प्रसाद को राजनीतिक हालात की जानकारी दी. सूचना के मुताबिक, लालू प्रसाद प्रेमचंद को लेकर गंभीर हैं. झारखंड से दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी बात की है. इधर, विधायक दल की नेता अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि राजद को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष से सभी पहलुओं से बात हुई है.