इस मामले में सरकार ने जांच कमेटी गठित की थी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन एसडीओ रानी स्वांसी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी है.
Advertisement
चास की पूर्व एसडीओ रानी स्वांसी निलंबित
रांची : चास की तत्कालीन एसडीअो रानी स्वांसी को निलंबित कर दिया गया है. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. रानी स्वांसी को इस साल रामनवमी के दौरान चास में हुए तनाव के लिए दोषी माना गया है. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने में उन्होंने सक्रिय भूमिका नहीं निभायी […]
रांची : चास की तत्कालीन एसडीअो रानी स्वांसी को निलंबित कर दिया गया है. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. रानी स्वांसी को इस साल रामनवमी के दौरान चास में हुए तनाव के लिए दोषी माना गया है. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने में उन्होंने सक्रिय भूमिका नहीं निभायी थी. इस मामले में सरकार ने उन्हें प्रथम दृष्ट्या दोषी मानते हुए स्पष्टीकरण पूछा था, पर उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. इसके बाद विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है. फिलहाल वह गोड्डा डीआरडीए में निदेशक के पद पर हैं.
रूट बदलने के कारण हुआ था हंगामा : 15 अप्रैल को चास में रामनवमी जुलूस का रूट बदलने के कारण दो पक्षों में हंगामा हुआ था. पत्थरबाजी भी हुई थी़ इस कारण पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा था. माहौल बिगड़ने के बाद पुलिस बातचीत कर मामले को सुलझाना चाहती थी, लेकिन भीड़ किसी भी अधिकारी की बात सुनने को तैयार नहीं थी. अंतत: माहौल शांत करने को लेकर उपायुक्त को कर्फ्यू लगाना पड़ा था.
इस मामले में सरकार ने जांच कमेटी गठित की थी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन एसडीओ रानी स्वांसी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement