इससे यहां काम करनेवाले 18 कर्मचारियों की नौकरी पर संशय उत्पन्न हो गया है. कर्मचारी अब अपनी नौकरी बचाने के लिए आगे की कार्रवाई कर सकते हैं. बुधवार को रांची विवि प्रशासन की तरफ से कर्मचारियों के पक्ष में काफी दलीलें दी गयी, लेकिन आयोग ने नहीं माना.
Advertisement
बीएन जालान कॉलेज के 18 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में
रांची: रांची विवि अंतर्गत बीएन जालान कॉलेज सिसई के 18 तृतीय वर्गीय कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गयी है. नयी दिल्ली में बुधवार को एसबी सिन्हा आयोग ने इन कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए जारी पत्र को अवैध बताया है. कर्मचारियों की याचिका को आयोग ने अस्वीकृत कर दिया है. इससे यहां काम करनेवाले […]
रांची: रांची विवि अंतर्गत बीएन जालान कॉलेज सिसई के 18 तृतीय वर्गीय कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गयी है. नयी दिल्ली में बुधवार को एसबी सिन्हा आयोग ने इन कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए जारी पत्र को अवैध बताया है. कर्मचारियों की याचिका को आयोग ने अस्वीकृत कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि रांची विवि अंतर्गत नवांगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति की जांच एसबी सिन्हा आयोग द्वारा की जा रही है. शिक्षकों का मामला लगभग क्लियर हो गया है. जबकि कर्मचारियों की सुनवाई लगातार चल रही है. रांची विवि की तरफ से आयोग के समक्ष विवि के रजिस्ट्रार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement