पुलिस के मित्र के रूप में काम कर चुके युवकों को पुलिस नियुक्ति में प्राथमिकता दी जायेगी. अभी यह तय नहीं हुआ है कि कुल रिक्ति में कितना प्रतिशत पद इनके लिए आरक्षित किया जायेगा या पुलिस मित्र के रूप में तीन साल तक काम करने के सर्टिफिकेट पर कितना मार्क्स दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक शुरुआत में रांची, जमशेदपुर व धनबाद में करीब 500 पुलिस मित्र नियुक्त करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के सभी जिलों में लागू करने का निर्देश दिया है. इस कारण पुलिस मित्र की संख्या 5000 बढ़ा दी गयी है़
Advertisement
राज्य के पांच हजार युवकों को बनाया जायेगा पुलिस मित्र
रांची: सरकार राज्य के पांच हजार युवकों को पुलिस मित्र के रूप में नियुक्त करेगी. इन युवकों को सभी जिलों की पुलिस के साथ ट्रैफिक समेत कुछ अन्य ड्यूटी में कुछ घंटों के लिए लगाया जायेगा. ड्यूटी समाप्त करने के बाद युवक अपनी पढ़ाई भी कर सकेंगे. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद संचिका अभी वित्त […]
रांची: सरकार राज्य के पांच हजार युवकों को पुलिस मित्र के रूप में नियुक्त करेगी. इन युवकों को सभी जिलों की पुलिस के साथ ट्रैफिक समेत कुछ अन्य ड्यूटी में कुछ घंटों के लिए लगाया जायेगा. ड्यूटी समाप्त करने के बाद युवक अपनी पढ़ाई भी कर सकेंगे. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद संचिका अभी वित्त विभाग में है.
प्रस्ताव के मुताबिक पुलिस मित्र के रूप में वैसे युवकों को जोड़ा जायेगा, जो पढ़ाई कर रहे हैं. इसमें ग्रामीण इलाकों, खास कर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवकों को प्राथमिकता दी जायेगी. युवकों को तीन साल के लिए नियुक्त किया जायेगा. प्रस्ताव में पुलिस मित्र को 10 हजार रुपये प्रति माह वेतन देने की बात कही गयी है, लेकिन सरकार के अधिकारी इस राशि को ज्यादा बता रहे हैं. तीन साल तक पुलिस मित्र के रूप में काम करने के बाद युवकों को एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement