रांची: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के अध्यादेश के विरोध में झामुमो नेताओं ने केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री जुएल उरांव से मुलाकात की़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पार्टी विधायक व पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंप कर सरकार के फैसले पर विरोध जताया़ झामुमो नेताओं ने श्री उरांव से आग्रह किया कि इस अध्यादेश को राज्य सरकार को वापस करने मेें मदद करे़ं केंद्र सरकार इस मामले में राज्य सरकार को निर्देश दे़.
श्री सोरेन ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि सरकार ने विधानसभा में चर्चा कराये बिना सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का अध्यादेश जारी करने का फैसला किया. विधानसभा को अंधेरे में रख कर सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन की तैयारी की गयी है़ पार्टी प्रवक्ता अभिषेक कुमार पिंटू ने बताया कि आदिवासी-मूलवासी की जमीन छीनने की साजिश की जा रही है़.
श्री सोरेन के साथ सांसद विजय हांसदा, पार्टी विधायक स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, अनिल मुरमू, दीपक बिरुआ, शशिभूषण सामड़, सुप्रियो भट्टाचार्य व विनोद पांडेय ने केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव से मुलाकात की़