25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: 5000 रुपये को लेकर आरोपियों के साथ मो सेराज का था विवाद, युवक की गोली मार कर हत्या

हिंदपीढ़ी के कोहिनूर गली निवासी 22 वर्षीय मो सेराज की मंगलवार सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वारदात अरगोड़ा थाना क्षेत्र में कडरू के समीप सुबह 8:30 बजे हुई है. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने पहले सेराज के सिर में गोली मारी और बाद में साक्ष्य मिटाने के लिए शव को चुटिया थाना […]

हिंदपीढ़ी के कोहिनूर गली निवासी 22 वर्षीय मो सेराज की मंगलवार सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वारदात अरगोड़ा थाना क्षेत्र में कडरू के समीप सुबह 8:30 बजे हुई है. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने पहले सेराज के सिर में गोली मारी और बाद में साक्ष्य मिटाने के लिए शव को चुटिया थाना क्षेत्र के आनंदपुरी रोड नंबर चार स्थित चौबे बागान के पास फेंक कर भाग गये.
रांची: हत्याकांड में अरगोड़ा पुलिस ने परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. केस में हत्या का आरोप राजन, राजू और जाहिद पर लगाया गया है. परिजनों ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने मो सेराज से सोमवार को 5000 रुपये मांगे थे. इसी को लेकर आरोपियों और मो सेराज के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद में हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर चुटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

इसके अलावा अरगोड़ा और हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. चुटिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक टोपी और कुछ अन्य सामान बरामद किये हैं. आशंका जतायी जा रही है कि यह टोपी हत्याकांड में शामिल आरोपियों में से किसी एक हो सकती है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए सीआइडी और डॉग स्कवॉयड की टीम को भी बुलाया, लेकिन अपराधी वहां से कैसे भागे, इसका सुराग नहीं मिल सका.

सेराज को घर से बुला कर ले गये थे राजू और राजन : सेराज पेशे से पलंबर था. उसके पिता मो सलीम का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या में हिंदीपीढ़ी निवासी राजन, राजू उर्फ रॉकेट और जाहिद शामिल हैं. सलीम ने बताया कि जब वे घर से ड्यूटी जा रहे थे, तब रास्ते मेें उन्हें राजन और राजू मिले. दोनों सरोज को पहले से जानते थे. दोनों ने उनसे सेराज के बारे पूछा, तो उन्होंने बताया कि सेराज घर पर ही है. दोनों उनके घर सुबह करीब आठ बजे पहुंचे और सेराज को साथ लेकर कडरू पहुंचे. वहां जाहिद भी उनके साथ था. तीनों में से ही किसी ने सेराज के सिर में गोली मार दी, जिससे उसका सिर आधा उड़ गया. घटनास्थल से पुलिस को खून के निशान भी मिले हैं.
साक्ष्य छुपाने के लिए शव को दूसरी जगह फेंका : परिजनों की मानें, तो हत्या के बाद आरोपियों ने सेराज के सिर में फंसी गोली कैंची की मदद से निकाली और राजू ने सेराज को अपनी टोपी पहना दी. इसके बाद राजू और राजन ने सेराज को बाइक के बीच में बैठाया और आनंदपुरी स्थित चौबे बागान में शव को फेंक दिया.
चुटिया और अरगोड़ा पुलिस के बीच विवाद
सेराज को गोली अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू में मारी गयी थी, जबकि उसका शव चुटिया थाना क्षेत्र के आनंदपुरी रोड नंबर चार चौबे बागान के पास मिला था. हत्या का केस चुटिया थाने में दर्ज होगा या अरगोड़ा थाने में, इसे लेकर दोनों थानों की पुलिस के बीच विवाद हो गया. बाद में सिटी एसपी ने मामले में हस्तक्षेप किया और हत्या की प्राथमिकी अरगोड़ा थाने में दर्ज कराने का निर्णय लिया गया.
हत्याकांड में शामिल लोगों के खिलाफ अरगोड़ा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के आपराधिक पृष्ठभूमि होने की जानकारी मिली है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुई है.
कौशल किशोर, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें