छात्रा सुमंती हेरेंज उसकी पुत्री है. जिसे संयोजिका ने ही खाना बनाने के लिए भेजा है. वहीं छात्रा सुमंती ने बताया कि मां की अनुपस्थिति में उसे ही खाना बनाना पड़ता है. सुमंती ने यह भी बताया कि विद्यालय में किचन शेड नहीं रहने के कारण जर्जर कमरे में ही मध्याह्न भोजन बनाना पड़ता है. जहां धुआं निकलने का कोई मार्ग नहीं है.
Advertisement
पढ़ाई छोड़ मध्याह्न भोजन बना रही थी छात्रा
कर्रा: कूदलूम पंचायत की मुखिया सफीरा कुजूर व विधायक प्रतिनिधि घुरन महतो ने मंगलवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय कूदलूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आठवीं की छात्रा सुमंती हेरेंज को मध्याह्न भोजन बनाते देख विधायक प्रतिनिधि ने शिक्षक विनोद कुमार सिंह को फटकार लगायी. पूछने पर शिक्षक ने कहा कि संयोजिका लिली हेरेंज बीमार […]
कर्रा: कूदलूम पंचायत की मुखिया सफीरा कुजूर व विधायक प्रतिनिधि घुरन महतो ने मंगलवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय कूदलूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आठवीं की छात्रा सुमंती हेरेंज को मध्याह्न भोजन बनाते देख विधायक प्रतिनिधि ने शिक्षक विनोद कुमार सिंह को फटकार लगायी. पूछने पर शिक्षक ने कहा कि संयोजिका लिली हेरेंज बीमार है.
एक ही कमरे में होती है कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई
विद्यालय में कुल 56 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन निरीक्षण में 19 बच्चे ही उपस्थित पाये गये. यहां कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई एक ही कमरे में होती है. शिक्षक भी एक है. विधायक प्रतिनिधि ने शिक्षक को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया. इस पर शिक्षक ने कहा कि उनका काम पढ़ाना है. छात्रों की संख्या बढ़ाने की जिम्मेवारी उनकी नहीं है. विधायक प्रतिनिधि ने तत्काल इसकी शिकायत बीइइओ बबन प्रसाद से दूरभाष पर की. बीइइअो ने कहा कि अभी वे गुरु गोष्ठी में हैं, इसलिए नहीं आ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement