19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पूर्व मंत्री भानु की 54 लाख की संपत्ति ED ने की जब्त

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही व उनके भांजे की 54.45 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली है. मनी लाउंड्रिंग के आरोप में इससे पहले उनकी 7.97 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. इडी द्वारा पहले जब्त की गयी संपत्ति पर एडजुकेटिंग अथॉरिटी अपनी मुहर […]

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही व उनके भांजे की 54.45 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली है. मनी लाउंड्रिंग के आरोप में इससे पहले उनकी 7.97 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. इडी द्वारा पहले जब्त की गयी संपत्ति पर एडजुकेटिंग अथॉरिटी अपनी मुहर लगा चुकी है.

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में पूर्व मंत्री व उनके भांजे की रांची, बिहार और उत्तर प्रदेश स्थित चल व अचल संपत्ति जब्त करने का अस्थायी आदेश (प्रोविजनल ऑर्डर) जारी किया है. निदेशालय द्वारा दूसरे चरण में रांची के ओल्ड कमिशनर्स कंपाउंड के प्रबोध टावर स्थित दो दुकानों को जब्त किया है. इसमें एक दुकान पूर्व मंत्री और दूसरी दुकान प्रशांत कुमार सिंह(भांजा) के नाम पर है.
बिहार व यूपी में भी संपत्ति जब्त : इडी ने बिहार के सासाराम जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में प्रशांत सिंह के नाम खरीदी गयी 16 डिसमिल आवासीय भूमि भी अस्थायी रूप से जब्त कर ली है. इसके अलावा यूपी के सोनभद्र जिले में 20.48 लाख मूल्य की 4.50 हेक्टेयर जमीन के 1/3 हिस्से को जब्त किया है. जब्त की गयी जमीन में प्रशांत सिंह का 1/3 हिस्से है. जब्त जमीन की कीमत 6.82 लाख रुपये है. दुकान और जमीन के अलावा इडी ने भानु प्रताप शाही के दो बैंक खातों को सील कर दिया है. इसमें से एक बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डोरंडा और दूसरा कांके स्थित शाखा की है. इडी द्वारा जारी किये गये इस अस्थायी आदेश पर एडजुकेटिंग अथॉरिटी में सुनवाई होगी. इसके बाद दोनों पक्षों की दलील सुनने का बाद अथॉरिटी द्वारा अंतिम निर्णय किया जायेगा.
पूर्व में 7.97 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति हो चुकी है जब्त : इडी ने इससे पहले पूर्व मंत्री की 7.97 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति जब्त कर चुकी है. इसमें हरियाणा के गुड़गांव स्थित दुकान और दफ्तर के अलावा रांची व हटिया स्थित जमीन शामिल है. इडी ने पहले चरण में अस्थायी जब्ती आदेश जारी करने के बाद एडजुकेटिंग अथॉरिटी में इसे सत्यापित करने के लिए आवेदन दिया था. अथॉरिटी ने सभी पक्षों को सुनने के बाद इडी की कार्रवाई को सही करार दिया था. इसके बाद इडी ने दुकान और जमीन को अपने कब्जे मेें ले लिया. उल्लेखनीय है कि राज्य में हुए 100 करोड़ रुपये के दवा घोटाले में सीबीआइ द्वारा तत्कालीन मंत्री व अन्य के विरुद्ध कार्रवाई करने के बाद इडी ने भी मनी लाउंड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी.
जब्त की गयी संपत्ति का ब्योरा(लाख में)
मूल्य मालिक संपत्ति
17.05 प्रशांत सिंह ओल्ड कमिशनर्स कंपाउंड स्थित प्रबोध टावर में 1600 वर्ग फुट की दुकान
17.05 भानु प्रताप शाही ओल्ड कमिशनर्स कंपाउंड स्थित प्रबोध टावर में 1600 वर्ग फुट की दुकान
4.92 प्रशांत कुमार सिंह सासाराम(बिहार) में 16 डिसमिल आवासीय जमीन
6.82 प्रशांत कुमार सिंह सोनभद्र(उत्तर प्रदेश) में 4.50 हेक्टेयर खेती की जमीन
6.67 भानु प्रताप शाही एसबीआइ डोरंडा स्थित खाता नंबर 1092378975
1.92 भानु प्रताप शाही एसबीआइ कांके स्थित खाता नंबर 30238921905

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें