Advertisement
झारखंड नामधारी पार्टियां नहीं चाहतीं आदिवासियों का विकास
जमशेदपुर/रांची: सरकार ने तय किया है कि आदिवासी-जनजातीय समुदाय के घरों में बिजली आये, गांव में स्कूल, हेल्थ सेंटर हों, सड़कें बने, लेकिन, इनके नाम पर राजनीति करने वाली झारखंड नामधारी पार्टियां नहीं चाहतीं कि आदिवासियों का विकास हो. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के मानगो स्थित कुमरूम बस्ती में आयोजित 67वें वन […]
जमशेदपुर/रांची: सरकार ने तय किया है कि आदिवासी-जनजातीय समुदाय के घरों में बिजली आये, गांव में स्कूल, हेल्थ सेंटर हों, सड़कें बने, लेकिन, इनके नाम पर राजनीति करने वाली झारखंड नामधारी पार्टियां नहीं चाहतीं कि आदिवासियों का विकास हो. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के मानगो स्थित कुमरूम बस्ती में आयोजित 67वें वन महोत्सव के समापन के अवसर पर कहीं.
श्री दास ने कहा कि जल, जंगल, जमीन किसी पार्टी का नारा हो सकता है, लेकिन झारखंड नामधारी पार्टियां सिर्फ नारे तक ही सीमित रहीं. भाजपा के लिए यह नारा नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेवारी है. हम आने वाली पीढ़ी को हरा-भरा झारखंड देना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार वैसी पार्टियों को बेनकाब करेगी, जो जनजातीय समुदाय के विकास की विरोधी हैं. उन्होंने जनजातीय समुदाय से आह्वान किया कि ऐसे नेताअों को चिह्नित करें अौर डुगडुगी पीट कर उनका सामाजिक बहिष्कार करें.
धर्मांतरण को लेकर सरकार गंभीर : श्री दास ने कहा कि जमीन हड़पने के लिए दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा आदिवासी समाज की युवतियों को बहला कर विवाह करने अौर सेवा के बहाने धर्मांतरण को लेकर सरकार गंभीर है. एेसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी. श्री दास ने 1 जुलाई से शुरू हुए वन महोत्सव अौर इस दौरान एक माह में हुए पौधरोपण कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने पौधरोपण को जन आंदोलन बताते हुए कहा कि इसका समापन नहीं हो सकता है. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दलमा की तलहटी में 12 सौ पौधे लगाये.
सम्मानित हुए ठाकुर हांसदा, सीएम ने दिया बॉडीगार्ड देने का निर्देश : पेड़ बचाने, शराब बंदी, सरकारी जमीन का अतिक्रमण रोकने वाले कुमरूम बस्ती के ग्राम सभा के मुखिया ठाकुर हांसदा को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. साथ ही एसएसपी को आदेश दिया कि श्री हांसदा को बॉडीगार्ड दिया जाये.
उपस्थित थे : सांसद विद्युत वरण महतो, प्रधान वन संरक्षक प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक शशि नंद कुलियार, रांची के मुख्य वन संरक्षक राजीव रंजन, उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी एटी मैथ्यू, भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार आदि.
बदल रहा है आदिवासी समाज : श्री दास ने कहा कि बदलाव के साथ आदिवासी समाज भी बदल रहा है. यह समाज भी चाहता है कि उनके बच्चे इंजीनियर-डॉक्टर, आइएस-आइपीएस बनें. उन्होंने आदिवासी समाज से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की. श्री दास ने कहा कि आदिवासी-जनजातीय युवा-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गयी हैं. कुछ दलों को सीएनएटी अौर संथाल परगना टेनेंसी एक्ट का झुनझुना मिल गया है. उनके लोग स्वयं इसका उल्लंघन कर रांची से दुमका, बोकारो तक दर्जनों जमीन घेर कर रखे हैं.
विकसित होगा दलमा का तलहटी क्षेत्र : सरयू राय
मंत्री सरयू राय ने 1950 से शुरू हुए वन महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि 2016 में यह जन आंदोलन बना है. सरकारी जमीन के अतिक्रमण की अोर ध्यान आकृष्ट कराते हुए श्री राय ने कहा कि मानगो में कंक्रीट का जाल हो गया है. श्री राय ने कहा कि पूरे मानगो को सेंसेटिव जोन बनाना है. राज्य सरकार दलमा समेत पूरे राज्य की सेंचुरी को विकसित करने का प्लान बना रही है.श्री राय ने कंपनियों से हो रहे प्रदूषण की अोर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इससे दलमा को खतरा नहीं होना चाहिए.
सरकारी जमीन हड़पने वालों पर होगी कार्रवाई
मंत्री सरयू राय द्वारा कुमरूम बस्ती में सरकारी जमीन हड़पने का मामला उठाये जाने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भू-माफिया पर सरकार का ध्यान है. भूू माफिया लोग नीचे के पदाधिकारियों से सांठगांठ कर सरकारी जमीन हड़प कर गरीब लोगों को बेच रहे हैं. यह सिर्फ मानगो, जमशेदपुर नहीं, बल्कि पूरे राज्य की समस्या है. जमीन विवाद के कारण कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है. रांची में जितनी भी हत्यायें होती हैं, वह जमीन के कारण होती हैं. इसलिए उन्होंने सभी डीसी को अवैध जमाबंदी की जांच कर उसे रद्द करने का निर्देश दिया है. श्री दास ने कहा कि गरीब लोगों को आवास बना कर देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement