Advertisement
मरीजों को क्यों मिल रहा है खराब खाना
रिम्स. स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे, पूछा निजी एजेंसी को मिलेगा किचेन का जिम्मा रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी शनिवार की शाम रिम्स पहुंचे. वे रिम्स में भरती एक मरीज से मिलने गये थे. जानकारी होने पर रिम्स निदेशक डाॅ बीएल शेरवाल भी वहां पहुंचे. मंत्री ने निदेशक से पूछा कि आखिर मरीजों को खराब खाना […]
रिम्स. स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे, पूछा
निजी एजेंसी को मिलेगा किचेन का जिम्मा
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी शनिवार की शाम रिम्स पहुंचे. वे रिम्स में भरती एक मरीज से मिलने गये थे. जानकारी होने पर रिम्स निदेशक डाॅ बीएल शेरवाल भी वहां पहुंचे. मंत्री ने निदेशक से पूछा कि आखिर मरीजों को खराब खाना क्यों मिल रहा है. इसमें सुधार लाने को कहा. इस पर निदेशक ने मंत्री को कहा कि गड़बड़ी रोकने के लिए किचेन के कर्मचारियों को हर स्तर पर जिम्मेदारी दी गयी है. शीघ्र ही निजी एजेंसी को किचेन का जिम्मा दिया जायेगा.
बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराने का निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने कैजुअल्टी विभाग की व्यवस्था का भी जायजा लिया. निदेशक से वर्तमान में मरीजों को दी जाने सुविधाओं के बारे में पूछा. साथ ही निदेशक को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
एलइडी लाइट से जगमग होगा रिम्स अस्पताल
रांची. राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स एलइडी लाइट से जगमग होगा. अस्पताल परिसर में एलइडी लाइट लगायी जायेगी. अस्पताल में लगे बल्ब, ट्यूब लाइट व सीएफएल की जगह एलइडी लाइट लगायी जायेगी. अभी रिम्स के ओपीडी, जांच घर, वार्ड व ऑपरेशन थियेटर में बल्ब व ट्यूब लगे हैं. रिम्स प्रबंधन अस्पताल को एलइडी लाइट उपलब्ध कराने के लिए ऊर्जा विभाग को आग्रह पत्र भेजेगा.
बिजली बिल में आयेगी कमी
अस्पताल परिसर में एलइडी लाइट लग जाने से बिजली बिल में कमी आयेगी. जानकारों की मानें, तो वर्तमान में आने वाले बिजली बिल में 70 प्रतिशत की कमी आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement